Budget 2022 Defense Stock : बजट 2022 के पहले आज हुए पार्लियामेंट के ज्वाइंट बजट सेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि अब देश में 209 डिफेंस आइटम्स का इंपोर्ट नहीं होगा। माननीय राष्ट्रपति ने आगे कहा कि इन डिफेंस प्रोडक्ट का अब देश में भी उत्पादन होगा। राष्ट्रपति के इस बयान ने बाजार दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि राष्ट्रपति के इस बयान से सरकार के डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र के एजेंडे का संकेत मिलता है।