Budget 2023आने में अब 1 हफ्ते से भी कम समय रह गया है। लेकिन बाजार का मूड काफी खराब दिख रहा है। बजट के दिन बाजार में ट्रेडिंग करना कोई आसान काम नहीं होता। लेकिन अगर आप अपने दिमाग में कुच बातों को गांठ बांध कर रख लें तो बजट के दिन ट्रेड करना आसान और फायदे का सौदा हो सकता है। यहां बंगलुरू स्थित दिग्गज ट्रेडर राजेश श्रीवास्तव दे रहे हैं ऐसी आसान टिप्स जिनकों ध्यान में रखकर हम बजट के दिन की ट्रेडिंग को मुनाफे वाली ट्रेडिंग बना सकते हैं।