Budget 2023: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) की पुरानी समस्या का समाधान कर दिया है। अब बुजुर्ग लोग आराम से रेगुलर इकम का फायदा उठा सकेंगे। इसके लिए वित्तमंत्री ने दो बड़े ऐलान किए हैं। पहला, उन्होंने सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) में इनवेस्टमेंट की लिमिट बढ़ाकर दोगुनी कर दी है। अब इस स्कीम में कोई सीनियर सिटीजन 30 लाख रुपये इनवेस्ट कर सकता है। पहले यह लिमिट 15 लाख रुपये थी। इस स्कीम में सालाना 8 फीसटी इंटरेस्ट मिलता है। इंटरेस्ट का पेमेंट हर तिमाही होता है। दूसरा, वित्तमंत्री ने पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में इनवेस्टमेंट की लिमिट भी 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दी है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।