Get App

बजट 2023 : निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीजंस की पुरानी समस्या दूर कर दी है, यहां जानिए कैसे

Budget 2023: अभी तक SCSS में इनवेस्टमेंट की लिमिट 15 लाख रुपये थी। वित्तमंत्री ने इसे बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने POMIS में निवेश की लिमिट भी बढ़ा दी है। इससे उन सीनियर सिटीजंस को बहुत मदद मिलेगी जिनके लिए रेगुलर इनकम जरूरी है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 01, 2023 पर 5:42 PM
बजट 2023 : निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीजंस की पुरानी समस्या दूर कर दी है, यहां जानिए कैसे
Budget 2023: पिछले साल इनफ्लेशन लगातार बढ़ने के बाद ऐसी स्कीमों की डिमांड बढ़ी है, जो ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं और जिनमें इनवेस्टमेंट पूरी तरह सुरक्षित है।

Budget 2023: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) की पुरानी समस्या का समाधान कर दिया है। अब बुजुर्ग लोग आराम से रेगुलर इकम का फायदा उठा सकेंगे। इसके लिए वित्तमंत्री ने दो बड़े ऐलान किए हैं। पहला, उन्होंने सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) में इनवेस्टमेंट की लिमिट बढ़ाकर दोगुनी कर दी है। अब इस स्कीम में कोई सीनियर सिटीजन 30 लाख रुपये इनवेस्ट कर सकता है। पहले यह लिमिट 15 लाख रुपये थी। इस स्कीम में सालाना 8 फीसटी इंटरेस्ट मिलता है। इंटरेस्ट का पेमेंट हर तिमाही होता है। दूसरा, वित्तमंत्री ने पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में इनवेस्टमेंट की लिमिट भी 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दी है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

दोनों स्कीमों में इनवेस्टमेंट रिस्क-फ्री है

अगर आप POMIS में ज्वाइंट अकाउंट (पत्नी के साथ मिलकर) ओपन करते हैं को इनवेस्टमें की लिमिट 9 लाख रुपये से बढ़कर 15 लाख रुपये होगी। इस स्कीम में इनवेस्टर को हर महीने इंटरेस्ट मिलता है। इसका इंटरेस्ट रेट 7.1 फीसदी है। सरकार ने SCSS और POMIS के इंटरेस्ट रेट में दिसंबर 2022 में बदलाव किया था। चूंकि इन दोनों ही स्कीम में सरकार की गारंटी होती है, जिससे इनमें इनवेस्टमेंट पूरी तरह से रिस्क-फ्री होता है। दोनों स्कीमें ऐसे बुजुर्गों के बीच बहुत पॉपुलर है, जिन्हें रेगुलर इनकम की जरूरत होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें