Budget 2023 : भारत का सर्विस सेक्टर (services sector) इस बात से खुश है कि वह सरकार के एजेंडे के केंद्र में बना हुआ है। टीसीएस के चीफ एग्जीक्यूटिव राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) ने यह बात कही है। उनका यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इन दिनों में आम बजट (Union Budget 2023) पेश करने की तैयारियों में लगी हुई है। मनीकंट्रोल से बातचीत में गोपीनाथन ने कहा, सरकार ने सुनिश्चित किया है कि सर्विसेज सेक्टर को उचित जगह मिले और सरकार के एजेंडे के केंद्र में रहे। हम एक इंडस्ट्री के रूप में खासे खुश हैं।
