Get App

Budget 2023 : जब बिना मांगे मिल रहा है तो हम क्यों करें डिमांड? इस वजह से खुश हैं गोपीनाथन

Budget 2023 : भारत का सर्विस सेक्टर (services sector) इस बात से खुश है कि वह सरकार के एजेंडे के केंद्र में बना हुआ है। टीसीएस के चीफ एग्जीक्यूटिव राजेश गोपीनाथन ने कहा, सरकार ने सुनिश्चित किया है कि सर्विसेज सेक्टर को उचित जगह मिले और वह उसके एजेंडे के केंद्र में रहे। ऐसे में यदि आप अच्छे हैं तो आपको कुछ अच्छा मिलेगा

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 13, 2023 पर 11:42 AM
Budget 2023 : जब बिना मांगे मिल रहा है तो हम क्यों करें डिमांड? इस वजह से खुश हैं गोपीनाथन
राजेश गोपीनाथ

Budget 2023 : भारत का सर्विस सेक्टर (services sector) इस बात से खुश है कि वह सरकार के एजेंडे के केंद्र में बना हुआ है। टीसीएस के चीफ एग्जीक्यूटिव राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) ने यह बात कही है। उनका यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इन दिनों में आम बजट (Union Budget 2023) पेश करने की तैयारियों में लगी हुई है। मनीकंट्रोल से बातचीत में गोपीनाथन ने कहा, सरकार ने सुनिश्चित किया है कि सर्विसेज सेक्टर को उचित जगह मिले और सरकार के एजेंडे के केंद्र में रहे। हम एक इंडस्ट्री के रूप में खासे खुश हैं।

आप अच्छे हैं तो आपको गिफ्ट मिलेगा

TCS के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद एक इंटरव्यू में गोपीनाथन अपनी बजट विशलिस्ट से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, “हम क्रिसमस पर लेटर लिखने में समय क्यों बर्बाद करें, जब सैंटा पहले से कुछ करने के लिए तैयार है? यदि आप अच्छे हैं तो आपको गिफ्ट मिलेगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें