Get App

बजट 2023: KYC Process में अब नहीं होगी झंझट, वित्त मंत्री ने जैसा रिस्क-वैसी केवाईसी का किया ऐलान

Budget 2023 announcements on KYC Process: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज केवाईसी को लेकर बड़ी राहत दी है। KYC Process को आसान बनाने के लिए उन्होंने इसका तरीका ही बदल दिया है। अभी तक एक ही तरीके से सभी की केवाईसी होती रही है लेकिन अब जल्द ही रिस्क के आधार पर केवाईसी (Risk-based KYC) होगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 01, 2023 पर 7:07 PM
बजट 2023: KYC Process में अब नहीं होगी झंझट, वित्त मंत्री ने जैसा रिस्क-वैसी केवाईसी का किया ऐलान
अपनी Budget Speech में वित्त मंत्री ने कहा कि वित्तीय सेक्टर के सभी नियामकों को Risk-based KYC के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि Digital India की जरूरतों के मुताबिक केवाईसी सिस्टम को डेवलप किया जा सके।

Budget 2023 announcements on KYC Process: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज केवाईसी को लेकर बड़ी राहत दी है। KYC Process को आसान बनाने के लिए उन्होंने इसका तरीका ही बदल दिया है। अभी तक एक ही तरीके से सभी की केवाईसी होती रही है लेकिन अब जल्द ही रिस्क के आधार पर केवाईसी (Risk-based KYC) होगी। अपनी Budget Speech में वित्त मंत्री ने कहा कि वित्तीय सेक्टर के सभी नियामकों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि Digital India की जरूरतों के मुताबिक केवाईसी सिस्टम को डेवलप किया जा सके।

एक ही जगह होगा पहचान और पते प्रमाणित करने का ठिकाना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंडिविजुअल्स की आइडेंटिटी और एड्रेस को प्रमाणित करने के लिए एक वन स्टॉप सॉल्यूशन सुझाया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों, रेगुलेटर्स और रेगुलेटेड एंटिटीज को डिजीलॉकर सर्विस और आधार के जरिए आइडेंटिटी और एड्रेस के मिलान और इसे अपडेट करने की एक ही जगह व्यवस्था की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें