Budget 2023 announcements on KYC Process: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज केवाईसी को लेकर बड़ी राहत दी है। KYC Process को आसान बनाने के लिए उन्होंने इसका तरीका ही बदल दिया है। अभी तक एक ही तरीके से सभी की केवाईसी होती रही है लेकिन अब जल्द ही रिस्क के आधार पर केवाईसी (Risk-based KYC) होगी। अपनी Budget Speech में वित्त मंत्री ने कहा कि वित्तीय सेक्टर के सभी नियामकों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि Digital India की जरूरतों के मुताबिक केवाईसी सिस्टम को डेवलप किया जा सके।