Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट 2024-25 पेश कर दिया है। बजट में वित्त मंत्री ने कई प्रोड्क्ट्स और सेवाओं पर लगने वाले टैक्स में बदलाव का ऐलान किया। टैक्स घटने से जहां कई प्रोडक्ट अब सस्ते हो जाएंगे। वहीं टैक्स बढ़ने से कई प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ जाएंगे। पिछले साल के बजट के दौरान, टीवी, स्मार्टफोन, कंप्रेस्ड गैस, झींगा चारा और लैब में बनाए जाने वाले हीरों आदि की कीमतें कम की गई थीं। वहीं सिगरेट, हवाई यात्रा और टेक्सटाइल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। इस बार के बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा? यहां देखें पूरी प्रोडक्ट लिस्ट...