Get App

Budget 2024: यह बजट चुनावों के बाद मोदी सरकार की राजनीतिक दिशा बदलने का पहला बड़ा संकेत

Budget 2024 Announcements: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से यह संकेत मिला है कि सरकार लोकसभा चुनावों के बाद की राजनीतिक हकीकत को अच्छी तरह से समझती है। किसान, युवाओं के साथ ही बिहार और आंध्र प्रदेश के सहयोगी दलों पर ज्यादा फोकस इस बात के संकेत हैं

Nalin Mehtaअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 4:50 PM
Budget 2024: यह बजट चुनावों के बाद मोदी सरकार की राजनीतिक दिशा बदलने का पहला बड़ा संकेत
Union Budget 2024-25: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण की शुरुआत में ही रोजगार के नए मौके बनाने वाले उपायों का उल्लेख किया। यह इस बात का संकेत हैं कि सरकार युवाओं की सबसे बड़ी परेशानी दूर करने को लेकर गंभीर है।

करीब एक महीना पहले बीजेपी के अपने दम पर सरकार बनाने की हैसियत खोने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट के जरिए बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है। सरकार ने किसान जैसे प्रमुख वोटर्स समूहों का अंसतोष दूर करने की कोशिश की है। सरकार का फोकस रोजगार के मौके पैदा करने, बिहार और आंध्र प्रदेश के एनडीए के सहयोगी दलों के लिए आवंटन बढ़ाने और स्टॉक मार्केट के लिए कुछ कड़े फैसले पर रहा है। पिछले कई हफ्तों से बीजेपी की तरफ से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही थी कि चुनावों के बाद लोकसभा में सासंदों की संख्या घटने के अलावा दूसरा कोई बदलाव नहीं आया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट सरकार की राजनीतिक दिशा बदलने का पहला बड़ा संकेत देता है।

मोदी सरकार के बजट में 5 बड़े संदेश

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट के मुख्य रूप से पांच संदेश हैं। पहला, युवा वोटर्स का हमेशा ब्रांड मोदी को मजबूत बनाने में बड़ा हाथ रहा है। लेकिन, नौकरियों के पर्याप्त मौकों की कमी की वजह से मोदी सरकार को लोकसभा चुनावों में युवाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा। इस वजह से, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस समस्या को सबसे ज्यादा तरजीह देने की कोशिश की है। उन्होंने बजट भाषण की शुरुआत में ही रोजगार के नए मौके बनाने वाले उपायों का उल्लेख किया।

युवाओं को राहत देने की कोशिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें