Union boudgt 2024 : बजट और बाजार पर खास चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ आज जुड़े हेलिओस इंडिया (Helios India) के CEO दिनशॉ ईरानी। दिनशॉ ईरानी बाजार को करीब 3 दशक से ट्रैक कर रहे हैं। दिनशॉ ईरानी के सफर पर नजर डालें तो ये14 साल तक आर्टेमिस एडवाइजर्स (Artemis Advisors) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहे हैं। ये 2003-04 के दौरान शेयरखान में पोर्टफोलियो मैनेजर रहे। दिनशॉ ईरानी एलायंस कैपिटल (Alliance Capital) में 3 साल तक वाइस प्रेसिडेंट रहे हैं। Sun F&C MF और लॉएड सिक्योरिटीज में भी रहे।