Get App

Budget 2024 : कमोडिटी बाजार की बजट से उम्मीदें, किसानों की आय कैसे बढ़ाएगी सरकार?

Commodity markets : सुमित गुप्ता ने कहा कि सरकार को किसानों की आय बढ़ाने पर जोर देने की जरूरत है। देश में शहरी और ग्रामीण आय में अंतर बढ़ रहा है। ग्रामीण परिवारों के लिए और योजनाओं की जरूरत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2024 पर 8:47 PM
Budget 2024 : कमोडिटी बाजार की बजट से उम्मीदें, किसानों की आय कैसे बढ़ाएगी सरकार?
Budget Expectations : गोल्डनपी के सीईओ अभिजीत रॉय ने कहा कि सरकार को बॉन्ड में निवेश को बढ़ावा देना चाहिए। बॉन्ड में निवेश पर टैक्स में छूट मिलनी चाहिए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई सरकार का बजट इस महीने पेश करेंगी। हर बार की तरह इस बार भी बाजार और इंडस्ट्री सरकार से उम्मीद कर रही है। क्या हैं वो उम्मीदें बताने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ मौजूद हैं मैकडोनाल्ड पेल्ज़ ग्लोबल कमोडिटीज के सीईओ, एशिया बिजनेस सुमित गुप्ता और गोल्डनपी के सीईओ अभिजीत रॉय। वहीं एमिरेट्स एनबीडी के डायरेक्टर डॉ. धर्मेश भाटिया भी सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े।

मैकडोनाल्ड पेल्ज की बजट उम्मीदें

मैकडोनाल्ड पेल्ज़ ग्लोबल कमोडिटीज के सीईओ, एशिया बिजनेस सुमित गुप्ता ने कहा कि सरकार को किसानों की आय बढ़ाने पर जोर देने की जरूरत है। देश में शहरी और ग्रामीण आय में अंतर बढ़ रहा है। ग्रामीण परिवारों के लिए और योजनाओं की जरूरत है। सरकार के PM उज्जवला योजना की तरह और योजनाएं लानी चाहिए। ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान देने की जरूरत है। सरकार को दलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने पर फोकस करना चाहिए।

सुमित गुप्ता ने कहा कि एक्सपोर्ट/इंपोर्ट को बाजार से जोड़ने की जरूरत है। कम मॉनसून की स्थिति से निपटने पर नीति की जरूरत है। सरकार को देश में सप्लाई चेन को मजबूत करने पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही खेती में नई तकनीक को बढ़ावा देने की जरूरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें