वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई सरकार का बजट इस महीने पेश करेंगी। हर बार की तरह इस बार भी बाजार और इंडस्ट्री सरकार से उम्मीद कर रही है। क्या हैं वो उम्मीदें बताने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ मौजूद हैं मैकडोनाल्ड पेल्ज़ ग्लोबल कमोडिटीज के सीईओ, एशिया बिजनेस सुमित गुप्ता और गोल्डनपी के सीईओ अभिजीत रॉय। वहीं एमिरेट्स एनबीडी के डायरेक्टर डॉ. धर्मेश भाटिया भी सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े।