ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जब कंपनियां अपने एंप्लॉयीज की सैलरी से टैक्स तो काटती (टीडीएस) हैं, लेकिन उसे सरकार के पास जमा नहीं करती हैं। हालिया मामला बायजूज का है। इस ऐडटेक कंपनी के एंप्लॉयीज ने शिकायत की थी कि उनकी सैलरी से कंपनी ने टीडीएस काटा है, लेकिन उसे सरकार के पास जमा नहीं किया है। कंपनी की इस गलती का नुकसान टैक्सपेयर्स को उठाना पड़ता है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में यूनियन बजट में 23 जुलाई को एक बड़ा तऐलान किया।