Get App

कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? बजट से ठीक पहले सरकार को मिला प्रस्ताव, जानें पूरी डिटेल्स

Budget 2024: बजट 2024 के करीब आते ही भारत सरकार को आठवें (8वें) वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन का प्रस्ताव मिला है। यह वेतन आयोग केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों की बेसिक सैलरी, भत्ते, पेंशन और दूसरे लाभों की समीक्षा करेगा और उनमें जरूरी बदलावों की सिफारिश करेगा। आमतौर पर हर 10 साल में इसका गठन किया जाता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 20, 2024 पर 12:53 PM
कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? बजट से ठीक पहले सरकार को मिला प्रस्ताव, जानें पूरी डिटेल्स
Budget 2024: सातवें वेतन आयोग का गठन पूर्व PM मनमोहन सिंह ने 28 फरवरी, 2014 को किया था

Budget 2024: बजट 2024-25 की तारीख के करीब आते ही भारत सरकार को आठवें (8वें) वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन का प्रस्ताव मिला है। यह वेतन आयोग केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों की बेसिक सैलरी, भत्ते, पेंशन और दूसरे लाभों की समीक्षा करेगा और उनमें जरूरी बदलावों की सिफारिश करेगा। वेतन आयोग एक केंद्र सरकार का संगठन होता है, जो सरकारी कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव की सिफारिशें करता है। आमतौर पर हर 10 साल में इसका गठन किया जाता है। यह महंगाई सहित कई पहलुओं पर विचार कर उसके हिसाब से उचित सैलरी की सिफारिश करता है।

तत्काल एक्शन की मांग

नेशनल काउंसिल (कर्मचारी पक्ष, केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संयुक्त सलाहकार परिषद) के सेक्रेटरी, शिव गोपाल मिश्रा 8वें वेतन आयोग को लेकर काफी एक्टिव हैं। कैबिनेट सेक्रेटरी को लिखे लेटर में मिश्रा ने कोरोना काल के बाद बढ़ी महंगाई और 2016 से जरूरी वस्तुओं की रिटेल कीमतों में आई उछाल का हवाला देते हुए 8वें वेतन आयोग के गठन की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।

मिश्रा ने इस बात की ओर ध्यान खींचा कि कोरोना महामारी के बाद महंगाई दर औसतन 5.5% रही है। वही रोजमर्रा के लिए जरूरी वस्तुओं की कीमतें 2016 से 2023 तक 80% से अधिक बढ़ गई हैं। जबकि इसके मुकाबले कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (डीए) में 1 जुलाई, 2023 तक केवल 46% की ही बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि यह असमानता सैलरी स्ट्रक्चर के समीक्षा की जरूरत को बताता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें