Budget 2024 Expectations Highlights: बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी 2024 से होगी। इसी दिन आर्थिक समीक्षा पेश की जाएगी। इस बार टैक्स कलेक्शन में जोरदार इजाफा देखने को मिला है। ऐसे में सरकारी योजनाओं का आवंटना बढ़ाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। सरकार क्या-क्या ऐलान कर सकती है, हर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए
Interim Budget 2024 Expectations Highlights: अंतरिम बजट पेश होने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस साल सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर अपना फोकस बढ़ा सकती है। वहीं सरकारी योजनाओं के लिए आवंटन भी बढ़ सकता है। सरकार के अनुमान से ज्यादा टैक्स कलेक्शनन हो रहा है। वहीं चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार हर सेक्टर के लिए कुछ न कुछ ऐलान जरूर कर सकती है। सरकार
Interim Budget 2024 Expectations Highlights: अंतरिम बजट पेश होने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस साल सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर अपना फोकस बढ़ा सकती है। वहीं सरकारी योजनाओं के लिए आवंटन भी बढ़ सकता है। सरकार के अनुमान से ज्यादा टैक्स कलेक्शनन हो रहा है। वहीं चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार हर सेक्टर के लिए कुछ न कुछ ऐलान जरूर कर सकती है। सरकार पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम विश्वकर्मा जैसी सामाजिक योजनाओं में धनराशि का इजाफा कर सकती है।
बता दें कि चुनावी साल होने के कारण इस बार मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश करेंगी। संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से होगी और बजट से पहले आर्थिक समीक्षा पेश की जाएगी। देश भर से वित्त मंत्रालय और बजट तैयार करने वाली टीम को बजट के लिए मांग और उम्मीदें मिल रही हैं। हर सेक्टर की अंतरिम बजट से काफी उम्मीदें टिकी हुई हैं। कहीं आयात शुल्क घटाने की मांग की जा रही है तो कहीं टैक्स में कटौती की उम्मीद की जा रही है।
इस साल के बजट से किस सेक्टर को क्या मिलेगा, किसी उम्मीदें पूरी होंगी। इस बारे में तो 1 फरवरी 2024 को पता चलेगा। फिलहाल आइये जानते हैं कि किस सेक्टर की क्या उम्मीदें हैं?
सैलरी क्लास से लेकर, महिलाएं, किसान, टैक्सपेयर्स और युवावर्ग तक के लोग इस बार के बजट में सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब बजट 2024 पेश करेंगी तो उनके लिए कोई खास ऐलान किए जा सकते हैं। टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि इस बार जब बजट पेश किया जाएगा तो उनके लिए इनकम टैक्स (Income Tax) सेक्शन 80C की लिमिट को बढ़ाया जा सकता है।