वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से सैलरीड क्लास को कई उम्मीदें हैं। वित्तमंत्री ने अंतरिम बजट में सैलरीड क्लास के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं किया था। इसलिए अगले महीने पेश होने वाले बजट से सैलरीड क्लास को कई उम्मीदें हैं। सीआईआई और पीएचडीसीसीआई जैसे प्रमुख उद्योग चैंबर्स ने निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात में मिडिल क्लास पर इनकम टैक्स का बोझ घटाने की सलाह दी थी। इससे भी इस बार मिडिल क्लास की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वित्तमंत्री अगले महीने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का फुल बजट पेश करेंगी। हालांकि, सरकार ने अब तक बजट पेश होने की तारीख का ऐलान नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि बजट 22 से 24 जुलाई के बीच पेश हो सकता है।