Get App

एक को छोड़ सभी सरकारी बैंकों के शेयर एक साल के हाई पर, Budget में इस ऐलान ने बढ़ाई खरीदारी

PSU Banks on Budget 2024 Day: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार के आखिरी कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। निफ्टी पीएसयू बैंक (Nifty PSU Bank) के 12 शेयरों में से 11 तो 8% तक उछलकर इंट्रा-डे में एक साल के हाई पर पहुंच गए। वहीं एक बैंकिंग शेयर बाकी शेयरों का साथ नहीं दे पाया लेकिन उसमें भी तेजी शानदार रही

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 6:36 PM
एक को छोड़ सभी सरकारी बैंकों के शेयर एक साल के हाई पर, Budget में इस ऐलान ने बढ़ाई खरीदारी
Nifty PSU Bank में 12 शेयर हैं। इसमें से सिर्फ SBI ही आज एक साल का हाई नहीं छू पाया। हालांकि एक साल के हाई से यह कुछ ही दूर है।

PSU Banks on Budget 2024 Day: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार के आखिरी कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। चूंकि यह चुनावी वर्ष है तो यह अंतरिम बजट है और इस अंतरिम बजट में उन्होंने ऐसे ऐलान किए जिससे सरकारी बैंकों के शेयर फटाक से उछल गए। निफ्टी पीएसयू बैंक (Nifty PSU Bank) के 12 शेयरों में से 11 तो उछलकर इंट्रा-डे में एक साल के हाई पर पहुंच गए। वहीं एक बैंकिंग शेयर बाकी शेयरों का साथ नहीं दे पाया लेकिन उसमें भी तेजी शानदार रही। सरकारी बैंकों के शेयर आज करीब 8 फीसदी तक उछले हैं।

Sensex-Nifty during FM Speech: निर्मला सीतारमण की बजट स्पीच में ऐसे चढ़ा-उतरा मार्केट, इस फैक्टर ने भी डाला असर

किस ऐलान ने बढ़ाई PSU Banking Stocks की खरीदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें