वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एजुकेशन सेक्टर में रिफॉर्म्स का ऐलान यूनियन बजट में कर सकती हैं। इसकी वजह यह है कि प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन की मौजूदा प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। कई प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार मौजूदा व्यवस्था में बुनियादी बदलाव का फैसला कर सकती है। इसका ऐलान यूनियन बजट में हो सकता है। एनडीए सरकार का फोकस पहले से एजुकेशन में डिजिटाइजेशन और स्किल डेवलपमेंट पर रहा है।