Get App

Budget 2024: एजुकेशन सेक्टर में रिफॉर्म्स का ऐलान कर सकती है सरकार

इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में सरकार ने स्कूल एजुकेशन के लिए 73,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। यह वित्त वर्ष 2023-24 के 72,473 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से ज्यादा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2024 पर 12:17 PM
Budget 2024: एजुकेशन सेक्टर में रिफॉर्म्स का ऐलान कर सकती है सरकार
सरकार ने 2023 के बजट में मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेश के लिए 1,12,898.97 करोड़ रुपये का आवंटन किया था।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एजुकेशन सेक्टर में रिफॉर्म्स का ऐलान यूनियन बजट में कर सकती हैं। इसकी वजह यह है कि प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन की मौजूदा प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। कई प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार मौजूदा व्यवस्था में बुनियादी बदलाव का फैसला कर सकती है। इसका ऐलान यूनियन बजट में हो सकता है। एनडीए सरकार का फोकस पहले से एजुकेशन में डिजिटाइजेशन और स्किल डेवलपमेंट पर रहा है।

तेज इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए एजुकेशन पर बढ़ेगा फोकस

सरकार ने 2023 के बजट में मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेश (Ministry of Education) के लिए 1,12,898.97 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। यह एजुकेशन मिनिस्ट्री के लिए बजट में किया गया सबसे ज्यादा आवंटन था। इससे एक साल पहले सरकार ने पहली बार शिक्षा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इसे एजुकेशन को लेकर एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता का संकेत माना गया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि तेज इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए एजुकेशन पर फोकस बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही मानव संसाधन के कौशल को बढ़ाना होगा।

स्कूल एजुकेशन के लिए 73,000 करोड़ ऐलोकेशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें