Budget 2024: हर साल केंद्रीय बजट के दौरान सभी मंत्रालयों, विभागों, सेक्टर्स और योजनाओं को फंड्स आवंटित किया जाता है। आवंटित ये अनुमानित पैसा यह तय करता है कि पैसे का इस्तेमाल कैसे और कहां किया जाएगा। एक तय पीरियड के दौरान क्या लागत आएगी। इन अनुमानित फंड्स को बजट अनुमान कहा जाता है। यहां आपको बजट से जुड़ी ऐसी ही टर्म्स के बारे में बताया जा रहा है जिससे आपको बजट को समझना आसान हो जाएगा।