Get App

Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से पहले जानिए ये जरूरी 7 टर्म्स, समझना हो जाएगा आसान

Budget 2024: हर साल केंद्रीय बजट के दौरान सभी मंत्रालयों, विभागों, सेक्टर्स और योजनाओं को फंड्स आवंटित किया जाता है। आवंटित ये अनुमानित पैसा यह तय करता है कि पैसे का इस्तेमाल कैसे और कहां किया जाएगा। एक तय पीरियड के दौरान क्या लागत आएगी। इन अनुमानित फंड्स को बजट अनुमान कहा जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2024 पर 7:30 AM
Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से पहले जानिए ये जरूरी 7 टर्म्स, समझना हो जाएगा आसान
Budget 2024: हर साल केंद्रीय बजट के दौरान सभी मंत्रालयों, विभागों, सेक्टर्स और योजनाओं को फंड्स आवंटित किया जाता है।

Budget 2024: हर साल केंद्रीय बजट के दौरान सभी मंत्रालयों, विभागों, सेक्टर्स और योजनाओं को फंड्स आवंटित किया जाता है। आवंटित ये अनुमानित पैसा यह तय करता है कि पैसे का इस्तेमाल कैसे और कहां किया जाएगा। एक तय पीरियड के दौरान क्या लागत आएगी। इन अनुमानित फंड्स को बजट अनुमान कहा जाता है। यहां आपको बजट से जुड़ी ऐसी ही टर्म्स के बारे में बताया जा रहा है जिससे आपको बजट को समझना आसान हो जाएगा।

आर्थिक सर्वेक्षण

आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) चालू वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन का सारांश प्रस्तुत करता है और आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के लिए मंच तैयार करता है।

महंगाई दर (Inflation Rate)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें