Interim Budget 2024 : वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। यह बजट लोकसभा चुनावों से पहले आ रहा है। इसलिए इससे इकोनॉमी के हर सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं। टैक्सपेयर्स भी इस बजट में राहत मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। मनीकंट्रोल ने मैक्वायरी कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश गणपति से बजट में होने वाले संभावित ऐलान के बारे में बातचीत की। गणपति को फाइनेंशियल सेक्टर का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। मनीकंट्रोन ने उनसे बैकिंग सेक्टर को लेकर बजट में होने वाले ऐलान के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि यह अंतरिम बजट होगा। इसलिए इसमें किसी बड़े ऐलान की उम्मीद नहीं है। वित्तमंत्री कुछ छोटे-छोटे ऐलान कर सकती हैं। टैक्सपेयर्स को भी कुछ राहत मिल सकती है।