Get App

Budget 2024 : निर्मला सीतारमण को अंतरिम बजट के लिए मनीकंट्रोल की सलाह

Interim Budget 2024 : मनीकंट्रोल के एडिटर्स और एक्सपर्ट्स ने अंतरिम बजट के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को खास सलाह दी है। इसमें इनकम टैक्स, कैपिटल गेंस टैक्स, फिस्कल डेफिसिट सहित इकोनॉमी से जुड़े कई अहम मसलों को लेकर सलाह शामिल है। इन पर अमल से एक तरह जहां आम आदमी की जिंदगी आसान होगी वहीं दूसरी तरफ इकोनॉमी की गोथ तेज बनी रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 1:33 PM
Budget 2024 : निर्मला सीतारमण को अंतरिम बजट के लिए मनीकंट्रोल की सलाह
Union Budget 2024 : मनीकंट्रोल का मानना है कि सरकार को इनफ्लेशन को ध्यान में रख इनकम टैक्स की नई और पुरानी दोनों ही रीजीम में बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाने की जरूरत है।

Union Budget 2024वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने 2023 से 2026 के दौरान इंडिया का ग्रोथ रेट 6.3-6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। पिछले कुछ सालों के ग्रोथ रेट को देखने पर यह सामान्य लगता है। हालांकि, इस ग्रोथ रेट के साथ भी इंडिया दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी होगी। इससे दुनिया पर इसका असर भी बढ़ेगा। इंडियन इकोनॉमी की तेज ग्रोथ में कई चीजों का हाथ है। इनमें पूंजीगत खर्च पर फोकस प्रमुख है। सरकार का मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर निवेश बढ़ाने से बड़े आर्थिक फायदे होंगे। इसके साथ परिवारों की खर्च करने की बढ़ती क्षमता से इंडिया मुश्किल समय में ग्लोबल इकोनॉमी में बड़ी भूमिका निभाने में सक्षम होगा। देशी और विदेशी निवेशकों के लिए इंडिया का आकर्षण बनाए रखने के लिए सरकार के लिए अनुकूल पॉलिसी इनवायरमेंट बनाना एक बड़ा चैलेंज है। न्यूज, इनसाइट्स, फाइनेंस, मार्केट्स और इकोनॉमी से जुड़ी जानकारियों और डेटा के लिए मनीकंट्रोल इंडिया का प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म है।

इस डॉक्युमेंट का मकसद यूनियन बजट (Union Budget) से पहले सरकार की पॉलिसी से जुड़ी चर्चा में योगदान करना है। इसमें फिस्कल, पब्लिक फाइनेंस और पॉलिसी से जुड़ी सलाह शामिल होंगी, जिन्हें हमारे एडिटर्स और एक्सपर्ट्स पॉलिसीमेकर्स के ध्यान में लाना जरूरी समझते हैं।

यह भी पढ़ें : Budget 2024 : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए 20,000 करोड़ रुपये का हो सकता है आवंटन

इनकम टैक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें