Get App

Budget 2024 : छोटे शहरों में हेल्थकेयर सर्विसेज पर बढ़ सकता है सरकार का फोकस

Interim Budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण हेल्थकेयर सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ा सकती हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की महामारी के दौरान खासकर छोटे शहरों में हेल्थकेयर सेवाएं नाकाफी साबित हुई थी। इसलिए सरकार को टियर 2 और टियर 3 शहरों में हेल्थकेयर सेवाओं को बेहतर बनाने पर फोकस बढ़ाने की जरूरत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2024 पर 3:19 PM
Budget 2024 : छोटे शहरों में हेल्थकेयर सर्विसेज पर बढ़ सकता है सरकार का फोकस
Budget 2024 : हेल्थकेयर इंडस्ट्री का मानना है कि सरकार इस हेल्थकेयर सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ाने के साथ ही पॉलिसी के लेवल पर बदलाव करेगी, जिससे हेल्थकेयर सर्विसेज तक आम आदमी की पहुंच बढ़ेगी।

Union Budget 2024 : हेल्थकेयर इंडस्ट्री को यूनियन बजट से काफी उम्मीदें हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट होगा। हेल्थकेयर इंडस्ट्री का मानना है कि सरकार इस हेल्थकेयर सेक्टर  के लिए आवंटन बढ़ाने के साथ ही पॉलिसी के लेवल पर बदलाव करेगी, जिससे हेल्थकेयर सर्विसेज (Healthcare Services) तक आम आदमी की पहुंच बढ़ेगी। केयर हॉस्पिटल ग्रुप के सीईओ जसदीप सिंह ने कहा कि हेल्थकेयर सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ाने से बड़े शहरों के साथ ही टियर 2 और टियर 2 शहरों में हेल्थकेयर सर्विसेज तक आम आदमी की पहुंच बढ़ेगी। सरकार को हेल्थकेयर सेक्टर में जीएसटी के रेट्स में भी बदलाव करने की जरूरत है। सरकार को हेल्थकेयर इंश्योरेंस, मेडिकल सप्लाई, टेलीमेडिसिन और मेडिकल टूरिज्म पर फोकस बढ़ाने की जरूरत है।

हॉस्पिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की जरूरत

उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के उपाय करने होंगे। कोरोना की महामारी के दौरान हेल्थ फैसिलिटीज पर दबाव काफी बढ़ गया था। खासकर छोटे शहरों में क्वालिटी हेल्थकेयर सर्विसेज की बड़ी कमी महसूस की गई थी। यह वक्त पिछले अनुभव से सबक लेने का है। सरकार को खासकर छोटे शहरों में हेल्थकेयर सर्विसेज को आम आदमी की पहुंच में लाने के लिए बड़े कदम उठाने की जरूरत है। इससे हेल्थ सर्विसेज के ओवरऑल लेवल में भी इम्प्रूवमेंट होगा। हेल्थकेयर सर्विसेज से जुड़े लोगों की ट्रेनिंग पर भी फोकस बढ़ाना होगा। हेल्थकेयर स्टाफ की स्किल बढ़ने से हेल्थकेयर सर्विसेज की क्वालिटी बढ़ेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें