Union Budget 2024 : हेल्थकेयर इंडस्ट्री को यूनियन बजट से काफी उम्मीदें हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट होगा। हेल्थकेयर इंडस्ट्री का मानना है कि सरकार इस हेल्थकेयर सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ाने के साथ ही पॉलिसी के लेवल पर बदलाव करेगी, जिससे हेल्थकेयर सर्विसेज (Healthcare Services) तक आम आदमी की पहुंच बढ़ेगी। केयर हॉस्पिटल ग्रुप के सीईओ जसदीप सिंह ने कहा कि हेल्थकेयर सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ाने से बड़े शहरों के साथ ही टियर 2 और टियर 2 शहरों में हेल्थकेयर सर्विसेज तक आम आदमी की पहुंच बढ़ेगी। सरकार को हेल्थकेयर सेक्टर में जीएसटी के रेट्स में भी बदलाव करने की जरूरत है। सरकार को हेल्थकेयर इंश्योरेंस, मेडिकल सप्लाई, टेलीमेडिसिन और मेडिकल टूरिज्म पर फोकस बढ़ाने की जरूरत है।