Get App

Budget 2024 : ग्रामीण इलाकों में मांग बढ़ाने के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं निर्मला सीतारमण

Budget 2024 : बजट में सरकार का फोकस रूरल इकोनॉमी को सहारा देने वाले उपायों पर हो सकता है। सरकार पहले से चल रही योजनाओं के लिए आवंटन बढ़ा सकती है। वह रूरल इनकम बढ़ाने वाले कुछ नए प्रोग्राम का भी ऐलान कर सकती है। लेकिन, वह यह ध्यान रखेगी कि इनसे मजदूरी नहीं बढ़े और इनफ्लेशन में इजाफा न हो

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 9:59 AM
Budget 2024 : ग्रामीण इलाकों में मांग बढ़ाने के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं निर्मला सीतारमण
Budget 2024 : कमजोर रूरल डिमांड का सामना सिर्फ एफएमसीजी कंपनियों को नहीं करना पड़ रहा है। पेंट्स, कार और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों ने भी यह शिकायत की है।

Budget 2024 : Marico और Dabur India ने दिसंबर तिमाही के अपने अपडेट में ग्रामीण इलाकों में कमजोर मांग के संकेत दिए हैं। Godrej Consumer ने कहा है कि बाजार की स्थिति में दूसरी तिमाही के मुकाबले कोई बदलाव नहीं आया है। इससे पहले आए अपडेट्स में इन कंपनियों ने ग्रामीण इलाकों में जल्द रिकवरी की उम्मीद जताई थी। यह एफएमसीजी कंपनियों के लिए चिंता की बात है। आम तौर पर हर बजट में रूरल इकोनॉमी पर फोकस रहता है। इसकी वजह यह है कि अब भी आबादी का 60 फीसदी हिस्सा गांवों में रहता है।

रूरल इकोनॉमी को सहारा देने की जरूरत

बजट में सरकार का फोकस रूरल इकोनॉमी को सहारा देने वाले उपायों पर हो सकता है। संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने इस वित्त वर्ष में 58,378 करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च के लिए संसद की मंजूरी ली है। इसमें से 14,524 करोड़ रुपये मनरेगा (MGNREGA) के लिए है, जबकि 13,351 करोड़ रुपये फर्टिलाइजर सब्सिडी के लिए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें