Budget 2024 : Marico और Dabur India ने दिसंबर तिमाही के अपने अपडेट में ग्रामीण इलाकों में कमजोर मांग के संकेत दिए हैं। Godrej Consumer ने कहा है कि बाजार की स्थिति में दूसरी तिमाही के मुकाबले कोई बदलाव नहीं आया है। इससे पहले आए अपडेट्स में इन कंपनियों ने ग्रामीण इलाकों में जल्द रिकवरी की उम्मीद जताई थी। यह एफएमसीजी कंपनियों के लिए चिंता की बात है। आम तौर पर हर बजट में रूरल इकोनॉमी पर फोकस रहता है। इसकी वजह यह है कि अब भी आबादी का 60 फीसदी हिस्सा गांवों में रहता है।
