Budget 2024: पेंशन फंड रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से प्राइवेट सेक्टर एंप्लॉयीज के NPS कंट्रिब्यूशन के टैक्स के नियमों को आसान और फायदेमंद बनाने की सिफारिश की है। देश के बहुत सारे राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग कर रहे हैं। सरकार का फोकस NPS को बढ़ाने में है। ऐसे में सरकार को NPS को लेकर बदलाव करने की जरूरत है। PFRDA के प्रमुख ने NPS में प्राइवेट एंप्लॉयीज का कंट्रिब्यूशन EPF में कंट्रिब्यूशन की 12 फीसदी लिमिट जितनी किये जाने की सिफारिश की है। हालांकि, अब देखना होगा कि वित्त मंत्री बजट में NPS को लेकर बड़े ऐलान करेगी या नहीं।