Get App

Budget 2024: पुरानी पेंशन योजना को फिर लाने की डिमांड के बीच सरकार NPS में देगी ज्यादा छूट

Budget 2024: पेंशन फंड रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से प्राइवेट सेक्टर एंप्लॉयीज के NPS कंट्रिब्यूशन के टैक्स के नियमों को आसान और फायदेमंद बनाने की सिफारिश की है। देश के बहुत सारे राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2024 पर 8:30 AM
Budget 2024: पुरानी पेंशन योजना को फिर लाने की डिमांड के बीच सरकार NPS में देगी ज्यादा छूट
देश के बहुत सारे राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग कर रहे हैं।

Budget 2024: पेंशन फंड रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से प्राइवेट सेक्टर एंप्लॉयीज के NPS कंट्रिब्यूशन के टैक्स के नियमों को आसान और फायदेमंद बनाने की सिफारिश की है। देश के बहुत सारे राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग कर रहे हैं। सरकार का फोकस NPS को बढ़ाने में है। ऐसे में सरकार को NPS को लेकर बदलाव करने की जरूरत है। PFRDA के प्रमुख ने NPS में प्राइवेट एंप्लॉयीज का कंट्रिब्यूशन EPF में कंट्रिब्यूशन की 12 फीसदी लिमिट जितनी किये जाने की सिफारिश की है। हालांकि, अब देखना होगा कि वित्त मंत्री बजट में NPS को लेकर बड़े ऐलान करेगी या नहीं।

क्या 1 फरवरी को होंगे बड़े बदलाव

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में किसी बड़े ऐलान की संभावना से इनकार कर दिया है। हालांकि, तब भी नौकरीपेशा को बजट से काफी उम्मीदें हैं। अभी NPS में कंट्रिब्यूशन के मामले में प्राइवेट एंप्लॉयीज के लिए 10 फीसदी की लिमिट तय है। 10 फीसदी का यह कंट्रिब्यूशन बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता पर आधारित होता है। PFRDA का कहना है कि इसे बढ़ाकर 12 फीसदी करने की जरूरत है। सरकारी एंप्लॉयीज के मामले में यह लिमिट 14 फीसदी है। पीएफआरडीए एनपीएस में कंट्रिब्यूशन पर मिलने वाले टैक्स बेनेफिट को नई टैक्स रीजीम के लिए भी लागू करने की सलाह दी है। अभी एनपीएस में कंट्रिब्यूशन पर टैक्स बेनेफिट सिर्फ इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम में मिलता है।

50,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिडक्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें