Get App

Budget 2024: बजट में ऐलान से नई रीजीम में सैलरीड टैक्सपेयर्स को सबसे ज्यादा फायदा

Union Budget 2024-25: निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट में इनकम टैक्स की नई रीजीम का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स को राहत दी है। इसका सबसे ज्यादा फायदा सैलरीड टैक्सपेयर्स को होगा। ओल्ड रीजीम का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स को किसी तरह की राहत नहीं दी गई है

Abhishek Anejaअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 6:20 PM
Budget 2024: बजट में ऐलान से नई रीजीम में सैलरीड टैक्सपेयर्स को सबसे ज्यादा फायदा
India Budget 2024: इस बजट में शेयरों के निवेशकों के लिए बुरी खबर है। उन्हें अब ज्यादा कैटिपल गेंस टैक्स चुकाना होगा।

बजट का इंतजार खत्म हो चुका है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का फुल बजट 23 जुलाई को पेश कर दिया। पिछले कुछ सालों में इकोनॉमी की ग्रोथ अच्छी रही है। बजट में आने वाले सालों में भी ग्रोथ तेज बने रहने की उम्मीद जताई है। हालांकि, इस बजट में इनकम टैक्स की ओल्ड स्कीम का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स को किसी तरह की राहत नहीं दी गई है।

शेयरों के निवेशकों के लिए बुरी खबर

इस बजट में शेयरों के निवेशकों के लिए बुरी खबर है। उन्हें अब ज्यादा कैटिपल गेंस टैक्स चुकाना होगा। हालांकि, इनकम टैक्स की नई रीजीम का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए कुछ अच्छी खबर है। स्टैंडर्ड डिडक्शन में 25,000 रुपये की वृद्धि की गई है। नई टैक्स रीजीम के स्लैब में भी बदलाव किया गया है। इससे इसका आकर्षण बढ़ गया है।

नई रीजीम के टैक्सपेयर्स को फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें