Budget 2024 : साल 2023 इनवेस्टर्स के लिए शानदार रहा। अब नजरें जनवरी पर टिकी हैं। यह यूनियन बजट 2024 से ठीक पहले का महीना है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को Union Budget 2024 पेश करेंगी। साल 2008 से 2023 के बीच जनवरी महीने में Sensex ने औसत 1.3 फीसदी रिटर्न दिया है। Axis Securities की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में Metal और IT सेक्टर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। जनवरी में बीएसई मेटल इंडेक्स ने 4.3 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि आईटी इंडेक्स का रिटर्न 3.9 फीसदी रहा है। पिछले कुछ दिनों में BSE Realty में आई 8 फीसदी तेजी ने चौंकाया है। हालांकि, ऐतिहासिक रूप से बीएसई रियल्टी का रिटर्न जनवरी में 2.1 फीसदी रहा है। जनवरी में किन सेक्टर या स्टॉक्स में मोटी कमाई होगी? यह जानने के लिए मनीकंट्रोल ने कुछ एनालिस्ट्स से बातचीत की है।