Union Budget 2024 : अंतरिम बजट (Interim Budget) में विदेश में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए 7 लाख रुपये तक के खर्च को टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स यानी टीसीएस (TCS) से छूट मिल सकती है। यह 7 लाख रुपये की सीमा एक वित्त वर्ष के लिए है। एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके लिए अगले वित्त वर्ष में फाइनेंस बिल में सरकार इनकम टैक्स एक्ट में संशोधन करेगी। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष की शुरुआत में लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत इंटरनेशनल डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए 7 लाख रुपये तक के पेमेंट पर टीसीएस से छूट देने का ऐलान हुआ था। लेकिन, इसे अभी कानूनी दर्जा मिलना बाकी है। इसके लिए फाइनेंस बिल में संशोधन होगा। यह बतौर संशोधन इनकम टैक्स एक्ट में शामिल होगा। यह यूनियन बजट का हिस्सा होगा।
