Budget 2024 : यूनियन बजट (Union Budget 2024) तैयार करने की प्रक्रिया 4-5 महीने पहले शुरू हो जाती है। इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और वित्त मंत्रालय के टॉप लेवल के अफसर शामिल होते हैं। वित्तमंत्रालय के अफसर दूसरे मंत्रालयों के अफसरों के साथ चर्चा करते हैं। इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्थाओं, अलग-अलग सेक्टर्स के एक्सपर्ट्स और इकोनॉमिस्ट्स के साथ भी बजट को लेकर व्यापक चर्चा होती है। इस दौरान पूरी गोपनीयता बरती जाती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बजट डॉक्युमेंट की प्रिटिंग के दौरान अफसरों को अपने परिवार के सदस्यों तक से बातचीत करने की इजाजत नहीं होती है। इस दौरान अफसरों के रहने के लिए नॉर्थ ब्लॉक में एक खास जगह तय है। यहां किसी के आनेजाने की इजाजत नहीं होती है। इसकी सुरक्षा के खास प्रबंध होते हैं।
