Get App

Budget 2024 : शीर्ष अधिकारियों की एक खास टीम ने तैयार किया है अंतरिम बजट 2024, जानिए इस टीम के बारे में

Budget 2024 : बजट डॉक्युमेंट की प्रिटिंग के दौरान अफसरों को अपने परिवार के सदस्यों तक से बातचीत करने की इजाजत नहीं होती है। इस दौरान अफसरों के रहने के लिए नॉर्थ ब्लॉक में एक खास जगह तय है। यहां किसी के आनेजाने की इजाजत नहीं होती है। इसकी सुरक्षा के खास प्रबंध होते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 5:55 PM
Budget 2024 : शीर्ष अधिकारियों की एक खास टीम ने तैयार किया है अंतरिम बजट 2024, जानिए इस टीम के बारे में
Budget 2024 : बजट बनाने वाली टीम में सबसे ज्यादा अधिकारी फाइनेंस मिनिस्ट्री के होते हैं।

Budget 2024 : यूनियन बजट (Union Budget 2024) तैयार करने की प्रक्रिया 4-5 महीने पहले शुरू हो जाती है। इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और वित्त मंत्रालय के टॉप लेवल के अफसर शामिल होते हैं। वित्तमंत्रालय के अफसर दूसरे मंत्रालयों के अफसरों के साथ चर्चा करते हैं। इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्थाओं, अलग-अलग सेक्टर्स के एक्सपर्ट्स और इकोनॉमिस्ट्स के साथ भी बजट को लेकर व्यापक चर्चा होती है। इस दौरान पूरी गोपनीयता बरती जाती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बजट डॉक्युमेंट की प्रिटिंग के दौरान अफसरों को अपने परिवार के सदस्यों तक से बातचीत करने की इजाजत नहीं होती है। इस दौरान अफसरों के रहने के लिए नॉर्थ ब्लॉक में एक खास जगह तय है। यहां किसी के आनेजाने की इजाजत नहीं होती है। इसकी सुरक्षा के खास प्रबंध होते हैं।

टीम में सरकार के शीर्ष स्तर के अधिकारी

बजट बनाने वाली टीम में सबसे ज्यादा अधिकारी फाइनेंस मिनिस्ट्री के होते हैं। इनमें रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के सेक्रेटरी अजय सेठ, डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडेय, डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सेक्रेटरी विवेक जोशी, फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन और चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन शामिल हैं। बजट के लिए इनपुट देने में प्रधानमंत्री कार्यालय के कई अधिकारी शामिल हैं। इनमें पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा और चार अतिरिक्त सचिव शामिल हैं। अतिरिक्त सचिव में अरविंद श्रीवास्तव, पुण्य सलीला श्रीवास्तव, हरि रंजन राव और आतिश चंद्रा शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें