Get App

Budget 2025: राजधानी-शताब्दी की टिकट आधे दाम में मिलेगी? कोविड से पहले के नियम फिर होंगे लागू!

Budget 2025: साल 2025 के बजट से सीनियर सिटीजन को बड़ी उम्मीदें हैं। कोविड-19 महामारी से पहले वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट पर 40 से 50 फीसदी तक की छूट मिलती थी, लेकिन महामारी के दौरान यह सुविधा बंद कर दी गई। अब कोविड का असर खत्म हो चुका है, फिर भी सरकार ने इस रियायत को फिर से शुरू नहीं किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 6:52 PM
Budget 2025: राजधानी-शताब्दी की टिकट आधे दाम में मिलेगी? कोविड से पहले के नियम फिर होंगे लागू!
Budget 2025: साल 2025 के बजट से सीनियर सिटीजन को बड़ी उम्मीदें हैं।

Budget 2025: साल 2025 के बजट से सीनियर सिटीजन को बड़ी उम्मीदें हैं। कोविड-19 महामारी से पहले वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट पर 40 से 50 फीसदी तक की छूट मिलती थी, लेकिन महामारी के दौरान यह सुविधा बंद कर दी गई। अब कोविड का असर खत्म हो चुका है, फिर भी सरकार ने इस रियायत को फिर से शुरू नहीं किया है। वरिष्ठ नागरिकों ने मांग की है कि आगामी बजट में ट्रेन टिकट पर छूट को दोबारा बहाल किया जाए।

2019 तक मिलती थी छूट

2019 के अंत तक भारतीय रेलवे (Indian Railway and IRCTC) वरिष्ठ नागरिकों को मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी, और दुरंतो जैसी स्पेशल ट्रेनों की टिकट पर छूट प्रदान करता था। 60 साल या उससे अधिक उम्र के पुरुषों को टिकट पर 40% और 58 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को 50% की रियायत मिलती थी। उदाहरण के लिए अगर राजधानी एक्सप्रेस का फर्स्ट एसी का टिकट 4,000 रुपये का होता था, तो यह सीनियर सिटीजन के लिए 2,000 या 2,300 रुपये में उपलब्ध होता था।

कोविड के बाद ट्रेनों पर छूट मिलनी हो गई बंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें