Budget Picks: सरकारी कंपनियों में तूफानी तेजी कायम दिख रही है। निफ्टी PSE INDEX एक परसेंट से ज्यादा चढ़ता हुआ दिखा। चार परसेंट के उछाल के साथ कोल इंड़िया वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही IRCTC और REC में 3% की तेजी देखने को मिली। वहीं रियल्टी शेयरों में मुनाफावसूली का मूड देखने को मिल रहा है। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ पर दो एक्सपर्ट ने ऐसे पिक्स के बारे में बताया जो बजट से पहले खरीदने पर उनमें बजट तक या उसके बाद जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। जानते हैं प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने और Arihant Capital की कविता जैन ने बजट पिक्स बतायें।