Budget 2022: बाजार की आगे की दशा और दिशा और आगामी बजट पर मनीकंट्रोल पर बातचीत करते हुए Waterfield Advisors के नीमिश शाह ने कहा कि बाजार का करेंट वैल्यूएशन और इक्विटी मार्केट से जुड़ी चिंताएं अनुमानित ग्रोथ को पटरी से उतार सकती है। उन्होंने आगे कहा कि बाजार पर आगे बढ़ती महंगाई और ब्याज दर में बढ़ोतरी प्रतिकूल असर डाल सकता है।