Budget 2023: अगले साल आम चुनावों को देखते हुए यूनियन बजट में रूरल और वेल्फेयर स्कीम पर सरकार का फोकस हो सकता है। ट्रस्ट-प्लूटस वेल्थ (Trust-Plutus Wealth) के कैज़ाद होज़दार (Kaizad Hozdar) ने यह अनुमान जताया है। उन्होंने बताया कि चुनावों से पहले के साल में आम तौर पर सरकार का फोकस कुछ खास सेक्टर पर बढ़ जाता है। मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस बजट में ग्रामीण रोजगार, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सरकार बजट में PLI स्कीम के जरिए मैन्युफैक्चरिंग देने की भी कोशिश करेगी।
