वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी 2022 को पेश यूनियन बजट का विश्लेषण करते हुए Bharti AXA Life Insurance के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर राहुल भुस्कुटे (Rahul Bhuskute) ने कहा है कि सरकार ने ग्रोथ और वित्तीय अनुशासन के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश की है। 2023 के लिए वित्तीय घाटे के अनुमान को वित्त वर्ष 2022 के 6.9 फीसदी के अनुमान से घटाकर 6.4 फीसदी कर दिया है। दूसरी तरफ इस बजट में बॉन्ड इंडेक्स के समावेश और रुलर इकोनॉमी को पूश देने से संबंधित कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया गया है। अगर सरकार ने बॉन्ड इंडेक्स के समावेश का निर्णय लिया होता तो सरकार के खर्च करने के लिए कर्ज जुटाने की क्षमता से जुड़े तमाम सवालों का जवाब मिल गया होता।