Get App

Union Budget 2022: यूनियन बजट में इस बार चार सेगमेंट को मिल सकता है स्पेशल ट्रीटमेंट-दीपक जसानी

दीपक जसानी ने कहा कि एग्री से जुड़े सेगमेंट, इंफ्रा और कंस्ट्रक्शन से संबंधित शेयर, कैपिटल गुड्स, हाउसिंग फाइनेंस, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, टेक्सटाइल और हेल्थ केयर से जुड़े शेयर हमारे रडार पर रहने चाहिए.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2022 पर 2:29 PM
Union Budget 2022: यूनियन बजट में इस बार चार सेगमेंट को मिल सकता है स्पेशल ट्रीटमेंट-दीपक जसानी

Budget 2022: देश की अर्थव्यवस्था, बाजार और आगामी बजट पर मनीकंट्रोल से बात करते हुए HDFC Securities के दीपक जसानी ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी 2022 के पेश किए जाने वाले Union Budget 2022 में इस बार ग्रोथ को सपोर्ट देनें को लिए सार्वजनिक निवेश और इंफ्रा पर होने वाले निवेश में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देनें के लिए पीएलआई स्कीम के लिए एलोकेशन हो सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि इस बजट में IDBI Bank और दो दूसरे सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन पर भी स्थितियां और साफ होंगी। सरकार ने इस पर कहा भी था कि ये विनिवेश 2022 में हो सकते हैं।

इस बातचीत में दीपक जसानी ने आगे कहा कि अगर सरकार वित्त वर्ष 2023 के वित्तीय आंकड़ों पर कोई पॉजिटीव सरप्राइस देती है और विनिवेश के साथ ही सरकारी संपत्तियों के मॉनिटाइजेशन पर कोई व्यवहारिक योजना लेकर आती है तो स्टॉक मार्केट में जोश में आ सकता है। तीसरी तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस अवधि में अधिकांश कंपनियों के आय और मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी लेकिन मेटल और ईंधन की बढ़ती कीमतों के चलते मार्जिन पर दबाव देखने को मिलेगा।

तीसरी तिमाही में सिक्लिकल सेक्टर का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। इनको कीमतों में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा जबकि आईटी कंपनियों के नतीजे अनुमान के अनुरुप और कुछ मामलों में उम्मीद से बेहतर भी रह सकते हैं। इनमें से कुछ कंपनियां अपने गाइडेंस में बढ़ोतरी कर सकती हैं। इसके अलावा मेटल और ऑयल एंड गैस कंपनियों के नतीजे भी अच्छे रह सकते हैं। हालांकि कुछ कंपनियों के नतीजों पर ओमीक्रोन के चलते दबाव भी नजर आ सकता है जबकि लिक्विविडी को कम करने के लिए ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी भी अपना असर दिखा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें