Economic Survey 2023: संसद में पेश किए गए इकोनॉमिक सर्वे 2023 में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024 में महंगाई वित्त वर्ष 2023 के तुलना में कम रहेगी। आज के सर्वे में महंगाई से निपटने के लिए आरबीआई और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा करते हुए कहा गया है “हमारे प्रयासों की तुलना उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के साथ की जा सकती है जो अभी भी ऊंची महंगाई दर से जूझ रहे हैं”।
