Budget Economic Survey: आर्थिक सर्वे में रिटेल निवेशकों के बीच फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग के बढ़ते चलन की कड़ी आलोचना की गई है। यह पहली बार है जब किसी सरकारी एजेंसी ने F&O ट्रेडिंग को लेकर इतने कठोर शब्द का इस्तेमाल किया है। सर्वे में यहां तक कहा गया कि इस तरह के सट्टा ट्रेडिंग का भारत जैसे “विकासशील देश में कोई जगह नहीं है”। इससे भी अहम बात यह है कि इसने चेतावनी दी है कि शेयर बाजार में किसी भी बड़ी संभावित गिरावट से निवेशक खुद को ठगा हुआ महसूस कर सकते हैं और वे लंबे समय तक शेयर बाजार में वापस आने से कतरा सकते हैं जो पूरी अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेय हो सकता है।