Union budget 2022-23:CNBC-TV18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आज पेश होने वाले इकोनॉमिक सर्वे 2022 (Economic Survey 2022) में वित्त वर्ष 2022 का जीडीपी 9-9.5 फीसदी रहने का अनुमान है। इसके साथ ही 2023 का जीडीपी अनुमान 9 फीसदी पर रह सकता है। आज पार्लियामेंट में पेश होने वाले इकोनॉमी सर्वे में इकोनॉमी के लिए महंगाई से जुड़ी चुनौतियों, खपत आधारित ग्रोथ जैसे मुद्दों पर भी फोकस रहने की उम्मीद है । बता दें कि यह मुद्दे कोविड महामारी के पहले से ही नीति नियंताओं के लिए सरदर्द बने हुए हैं।