Budget 2024: बजट पेश किए जाने से पहले निवेशकों के मन में सबसे अहम सवाल यह है कि शेयर बाजार की इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी और निवेशकों को इसके लिए किस तरह से तैयार रहना चाहिए। एनडीए सरकार के पिछले 10 वर्षों के बजट विश्लेषण से यह पता चलता है कि बजट पेश करने के एक महीने बाद बाजार की मूवमेंट कुछ खास नहीं रही है। हालांकि, अपवाद के तौर पर कुछ साल मामला अलग रहा है। लिहाजा, निवेशकों को बजट के दिन शेयर बाजार के मूवमेंट को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए।
