Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 01, 2024 / 9:05 PM IST

Budget 2024 Highlights: सामाजिक न्याय हमारे लिए सिर्फ एक स्लोगन नहीं, बल्कि एक गवर्नेंस मॉडल है – वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण

Budget 2024 Nirmala Sitharaman Speech Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को अच्छे से संभाला है। सामाजिक न्याय हमारे लिए सिर्फ एक स्लोगन नहीं है। बजट 2024 के बड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Moneycontrol Hindi के साथ

Nirmala Sitharaman Budget 2024 Speech Highlights: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश कर दिया है। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान वित्तीय चुनौतियों के बारे में जिक्र किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने चुनौतियों के बावजूद वित्तीय घाटे को कम करने का क

Interim Budget 2024 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 पेश किया
Interim Budget 2024 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 पेश किया
FEBRUARY 01, 2024 / 9:05 PM IST

Budget 2024 Live: बजट में सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा दिया गया


वैल्यूएबल के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर सिबा पांडा ने अंतरिम बजट पर कहा, "यह संभावनाओं से भरा अंतरिम बजट है। माननीय वित्त मंत्री ने वृद्धि को लेकर एक संतुलित नजरिया पेश किया है और इसमें सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा दिया गया है। गरीब, महिलायें, युवा और अन्नदाता’ पर बहुमूल्य फोकस बुनियादी स्तर पर रक्षा, उत्‍थान, और बढ़ावा देने पर सरकार के फोकस का प्रमाण है। पहली नजर में टैक्स की दरों को स्थिर रखा गया है लेकिन टेक्‍नोलॉजी से चलने वाले युवाओं और स्टार्टअप अर्थव्यवस्था को मदद करने की पहल उल्लेखनीय है। प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, जिसके तहत भारी-भरकम 22.5 लाख करोड़ रुपये के 43 करोड़ लोन स्वीकृत किये जा चुके हैं, विचारधारा के साथ आम सहमति का निर्माण करेगी और यह 2047 तक विकसित भारत का केंद्रबिंदु है। हालाँकि, इस बजट में केवल प्रमुख फंड आवंटन निर्धारित किया गया है, हालांकि, निश्चित रूप से इससे बाज़ार में लोगों का विश्वास और अर्थव्यवस्था में बाज़ार का भरोसा मजबूत होगा।"

    FEBRUARY 01, 2024 / 6:32 PM IST

    Budget 2024 Live: देश में करीब 40,000 किमी नए रेलवे ट्रैक बिछाए जाएंगे

    अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल में रेलवे पर काफी ध्यान दिया है। भारत सरकार के बजट से जो फंड आता था, वो पहले करीब 15000 करोड़ था। आज यह बढ़कर 2.50 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पीएम मोदी रेलवे के प्रति प्रतिबद्ध हैं। बजट में देशभर में करीब-करीब 40,000 किमी नए रेलवे ट्रैक बिछाने का संकल्प लिया गया है।

      FEBRUARY 01, 2024 / 6:11 PM IST

      Budget 2024 Live: बजट में बढ़ा महिलाओं पर फोकस

      मेडुलैंस हेल्थकेयर के को-फाउंडर प्रणव बजाज का कहना है कि वित्त मंत्री का आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए आयुष्मान भारत कवरेज का विस्तार करना एक सराहनीय कदम है। इसमें हेल्थकेयर फ्रंटलाइन में श्रमिकों की भलाई को प्राथमिकता दी गई है। लखपति दीदी योजना का टारगेट बढ़ाकर 3 करोड़ करने से महिलाओं पर फोकस किया गया है।

        FEBRUARY 01, 2024 / 6:00 PM IST

        Budget 2024 Live: बजट से आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बढ़ावा – सीएम योगी आदित्यनाथ

        अंतरिम बजट पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया गया। इस बजट से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को गति मिलेगी। 140 करोड़ भारतीय की आशाओं, आकांक्षाओं के अनुरूप वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट के जरिए हर वर्ग के लोगों को अपने सपने पूरे करने में मदद मिलेगी।

          FEBRUARY 01, 2024 / 5:45 PM IST

          Budget 2024 Live: बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है – पीयूष गोयल

          अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वित्त मंत्री अपने अंतरिम बजट में आत्मविश्वास से भरे भारत की कहानी सामने लाने में सफल रही हैं। ये बजट विकास और आगे बढ़ने की एक कहानी है। इससे भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बन सकेगा। इस अंतरिम बजट समाज के हर तबके के बारे में चर्चा की गई है। हर वर्ग पर खासतौर से फोकस किया गया है। यह बहुत प्रगतिशील है, बहुत दूरदर्शी है। इस बजट के जरिए समृद्ध भारत की नींव रखी गई है।

            FEBRUARY 01, 2024 / 5:32 PM IST

            Budget 2024 Live: निर्मला सीतारमण ने एजुकेशन के लिए पैसा घटाया

            निर्मला सीतारमण ने एजुकेशन के लिए 1.20 लाख करोड़ रुपये का ऐलान किया है। यह वित्त वर्ष 2023-24 में एजुकेशन के लिए आवंटित 1.29 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 7.26 फीसदी कम है। IIT को कितना मिला पैसा, पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

              FEBRUARY 01, 2024 / 5:17 PM IST

              Budget 2024 Live: हेल्थकेयर के लिए वरदान है अंतरिम बजट

              ईज़आरएक्स के पार्था प्रतिम दास महापात्र का कहना है कि 2024 का अंतरिम बजट हेल्थकेयर उद्योग के लिए बेहतर है। ग्रामीण इलाकों को इससे काफी फायदा होगा। सरकार की मिशन इंद्रधनुष के तहत महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य सुरक्षित किया जा रहा है। कई तरह के वैक्सीनेशन अभियान को शुरू किया गया है। इससे लोगों को काफी फायदा होगा। देश में और मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इससे डॉक्टर बनने का सपना बुन रहे लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा।

                FEBRUARY 01, 2024 / 5:11 PM IST

                Budget 2024 Live: अंतरिम बजट से विकास की लहर

                पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के सीआओ सरबवीर सिंह का कहना है कि अंतरिम बजट 2024 की योजनाएं भारत को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। 2047 तक एक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य का अर्थ यह सुनिश्चित करना है कि लोगों के पास सफल होने और हमारे देश को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक चीजें उपलब्ध हों। अमृत काल के शुभारंभ ने सतत और समावेशी विकास के एक नए युग की शुरुआत की और भारत को आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर किया है। महिलाओं, वंचितों, किसानों और युवाओं जैसे प्रमुख जनसंख्या वर्गों के कल्याण और उत्थान पर ध्यान केंद्रित करके, हमने देश के विकास के लिए एक स्पष्ट रोडमैप निर्धारित किया है। 'डिजिटल इंडिया' पहल को अपनाना हमें वैश्विक डिजिटल क्षेत्र में सबसे आगे हैं। हमारी कनेक्टिविटी, पहुंच और इनवोशन में हम आगे हैं।

                  FEBRUARY 01, 2024 / 5:00 PM IST

                  Budget 2024 Live: प्राइवेट सेक्टर में बढ़ेगा निवेश

                  बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम एक विकसित भारत के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आज या अंतरिम बजट या वोट ऑन अकाउंट आगे के लिए एक दिशा निर्देश है। देश में इस समय प्राइवेट सेक्टर की तरफ से निवेश बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। हमारे सभी अनुमान वास्तविक हैं।

                    FEBRUARY 01, 2024 / 4:47 PM IST

                    Budget 2024 Live: सरकार पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है

                    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है। हम विकसित भारत के लिए सही दिशा में बढ़ रहे हैं। पिछले 10 साल के कामकाज पर हम श्वेत पत्र लाएंगे। ब्याज मुक्त लोन के जरिए हम टूरिज्म को बढ़ावा देंगे। वहीं कैपेक्स को 11 फीसदी से बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ कर दिया है।

                      FEBRUARY 01, 2024 / 4:36 PM IST

                      Budget 2024 Live: गरीब, महिला, युवा, किसानों पर बढ़ा फोकस

                      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को बेहतर तरीके से संभाला है। सामाजिक न्याय हमारे लिए सिर्फ एक स्लोगन नहीं है। G20 में भारत तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है। इंफ्रा मजबूत करने के लिए कैपेक्स बढ़ाया गया है। सरकार ने गरीब, महिला, युवा, किसानों पर खास फोकस बढ़ाया है। 4.5% वित्तीय घाटा लक्ष्य हासिल करने की ओर कदम बढ़ाया गया है। सरकार ने चुनौतियों के बावजूद वित्तीय घाटे को कम करने का काम किया है।

                        FEBRUARY 01, 2024 / 4:28 PM IST

                        Budget 2024 Live: सरकार का फोकस G और D पर

                        वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीते 3 साल से देश की ग्रोथ रेट लगातार 7 फीसदी से ऊपर बनी रही है। सरकार का फोकस G और D पर रहा है। यहां G का मतलब बेहतर गर्वनेंस और डी का मतलब डेवलपमेंट से हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज पेश किया अंतरिम बजट जीडीपी के मूल मंत्र पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हमने डेवलपमेंट की दिशा में काम किया और करेंगे।

                          FEBRUARY 01, 2024 / 4:16 PM IST

                          Budget 2024 Live: चीनी पर 2 साल के लिए बढ़ी सब्सिडी

                          केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 फरवरी 2024 को 'अंत्योदय अन्न योजना' के जरिए चीनी में सब्सिडी को और 2 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे 1.89 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा। दरअसल, राशन दुकानों के जरिए चीनी बांटी जाती है। सब्सिडी योजना के तहत केंद्र सरकार राज्यों के AAY परिवारों को चीनी पर प्रति माह 18.50 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी देती है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

                            FEBRUARY 01, 2024 / 4:06 PM IST

                            Budget 2024 Live: लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने दिखाया आत्मविश्वास

                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोकसभा चुनावों से पहले आत्मविश्वास दिखाते हुए ऐसा बजट पेश किया है। जिसका फोकस सरकार की वित्तीय स्थिति मजबूत करने पर है। इस बजट में चौंकाने वाले ऐलान नहीं हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

                              FEBRUARY 01, 2024 / 4:01 PM IST

                              Budget 2024 Live: वित्त मंत्री शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी

                              वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। बजट से जुड़ी जानकारियां देंगी। बीजेपी ने इस बजट को गरीब, युवा, महिला और किसानों को फायदा पहुंचाने वाला बताया है। मध्यम वर्ग को इस बजट से फायदा पहुंचने का दावा किया है।

                                FEBRUARY 01, 2024 / 3:15 PM IST

                                Budget 2024 Live: फार्मास्युटिकल सेक्टर को कैसा लगा बजट?

                                एनटॉड फार्मास्युटिकल्स के CEO निखिल के मसूरकर ने अंतरिम बजट पर कहा, "फार्मा सेक्टर के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं की गई, जैसा कि 2024-2025 के अंतरिम बजट में बताया गया कि स्वास्थ्य संबंधी पहल उत्साहजनक हैं और स्वास्थ्य सेवा में एक नए युग की शुरुआत करने की क्षमता है। हालांकि, दवा पेशेवरों के रूप में, हम मेडिसन रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए निर्देशित ज्यादा कैपिटल निवेश की आशंका कर रहे थे।

                                उन्होंने कहा, "मौजूदा बुनियादी ढांचे के भीतर अधिक मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और 9-14 साल की लड़कियों के लिए गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर वैक्सीनेशन की शुरुआत हेल्थ सर्विस को बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक कदम हैं। एक व्यापक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं का समेकन, अंगनवदी केंद्रों के शीघ्र उन्नयन और यूविन प्लेटफॉर्म के राष्ट्रव्यापी रोलआउट के साथ, स्वास्थ्य सेवा के लिए एक समग्र दृष्टिकोण का संकेत देता है.

                                जबकि इंपोर्ट ड्यूटी समेत डायरेक्ट या इनडायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया था, आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने वाले उपायों पर सरकार का ध्यान काफी सराहनीय है। अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के लिए तैयार हैं, और हम अपने राष्ट्र के आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं को बढ़ाने वाली पहल में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए तत्पर हैं।"

                                  FEBRUARY 01, 2024 / 2:16 PM IST

                                  Budget 2024 Live: सरकार नेशन फर्स्ट विचार के साथ बना रही योजनाएं- QCI चेयरमैन


                                  क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) के चेयरपर्सन जक्षय शाह ने अंतरिम बजट 2024-25 पर कहा कि सरकार ने गरीब और मिडिल क्लास पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश को विकसित भारत की ओर अग्रसर करने के अपने संकल्प को और ढृढ़ किया है। सरकार की तरफ से लखपति दीदी स्कीम को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ तक ले जाना सराहनीय है। इसके साथ ही मध्यम वर्ग के लोगों को उनका आशियाना बनाने में मदद करने के लिए सरकार की विशेष स्कीम की तैयारी की घोषणा एक तरह से करोड़ों मिडिल क्लास लोगों को राहत देने वाली है। अंतरिम बजट की सबसे अहम बात रही कि सरकार नेशन फर्स्ट विचार के साथ अपनी योजनाओं को बना रही है। जी-20 की सफलता को देखते हुए सरकार ने देश के भीतर टूरिज़्म को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया है, खासकर कॉन्फ्रेंस टूरिज़्म।

                                    FEBRUARY 01, 2024 / 1:55 PM IST

                                    Budget 2024 Live: किसानों के लिए भी बड़े निर्णय- PM मोदी

                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं। NANO DAP का इस्तेमाल, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।"

                                      FEBRUARY 01, 2024 / 1:54 PM IST

                                      Budget 2024 Live: गरीबों के लिए 4 करोड़ से अधिक घर बनाए- PM मोदी

                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।"

                                        FEBRUARY 01, 2024 / 1:27 PM IST

                                        Budget 2024 Live: युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब- PM मोदी

                                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। रिसर्च और इनोवेशन पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है। इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है।"

                                          FEBRUARY 01, 2024 / 1:25 PM IST

                                          Budget 2024 Live: बड़ा लक्ष्य हासिल करने के बाद उससे भी बड़ा लक्ष्य तय किया- PM मोदी

                                          प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं। उन्होंने कहा, "गांवों और शहरों में गरीबों के लिए हमने 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए और अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है।"

                                            FEBRUARY 01, 2024 / 1:21 PM IST

                                            Budget 2024 Live: विकसित भारत के चार स्तंभों का बजट- PM मोदी

                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट को लेकर कह कि इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं की झलक दिखती है। उन्होंने आज का ये बजट Inclusive और innovative बजट है। इस बजट में Continuity का Confidence है। ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान... सभी को सशक्त करेगा। निर्मला जी का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। मैं निर्मला जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

                                              FEBRUARY 01, 2024 / 1:07 PM IST

                                              Budget 2024 Live: 'ये एक ऐतिहासिक बजट है'


                                              केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंतरिम बजट को एक ऐतिहासिक बजट बताया। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंन कहा, "यह एक ऐतिहासिक बजट है, जो पूर्ण रूप से परिलक्षित करता है कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित, आत्मनिर्भर, विश्व गुरु बनने के लक्ष्य के प्रति गति के साथ आगे बढ़ चुका है। यही समय है, सही समय है।"

                                                FEBRUARY 01, 2024 / 12:57 PM IST

                                                Budget 2024 Live: बहुत ही उत्साहवर्धक अंतरिम बजट- रक्षा मंत्री

                                                अंतरिम बजट पेश होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वित्त मंत्री ने बहुत ही उत्साहवर्धक अंतरिम बजट पेश किया...2047 का जो रोडमैप है, उसे हम हासिल करेंगे। हमें पूरा विश्वास है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनाने के PM मोदी के संकल्प को दोहराया है।

                                                  FEBRUARY 01, 2024 / 12:54 PM IST

                                                  Budget 2024 Live: 100 टन कोयला गैसीफिकेशन की क्षमता तैयार की जाएगी


                                                  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा साल 2030 तक कोयला गैसीफिकेशन एंड लिक्विफिकेशन की 100 टन की क्षमता स्थापित की जाएगी। सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। यह गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट के प्रोत्साहन की दिशा में उठाया जाने वाला कदम है।

                                                  सरकार ने हाल ही में कोयला और लिग्नाइट गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय मदद के तौर पर 8,500 करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी दी है।

                                                  इसके साथ ही सरकार ने 13,052.81 करोड़ रुपए के निवेश पर कोल इंडिया और GAIL के बीच एक ज्वाइंट वेंचर लगाकर SNG (सिंथेटिक प्राकृतिक गैस) बनाने की भी मंजूरी दी है। इसके साथ ही कोल इंडिया और BHEL के बीच 11,782.05 करोड़ रुपये के एक संयुक्त उद्यम के जरिए अमोनियम नाइट्रेट परियोजना लगाने की भी मंजूरी दी गई है।

                                                    FEBRUARY 01, 2024 / 12:46 PM IST

                                                    Budget 2024 Live: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, जानें अभी क्या है रेट

                                                    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि इंपोर्ट ड्यूट समेत डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि इनकम टैक्स स्लैब की दरें पहले की तरह बनी रहेगी।

                                                    मौजूदा टैक्स रेट इस तरह हैं:-

                                                    पुरानी व्यवस्था के तहत कर दर -

                                                    - इनकम टैक्स रेट

                                                    - 0 से 2,50,000 रुपये कोई टैक्स नहीं

                                                    - 2,50,001 से 5,00,000 रुपये 5 %

                                                    - 5,00,001 से 10,00,000 रुपये 20%

                                                    - 10,00,001 रुपये से ज्यागा 30%


                                                    नई व्यवस्था के तहत कर दर -

                                                    इनकम टैक्स स्लैब रेट

                                                    - 0 से 3,00,000 रुपये कोई टैक्स नहीं

                                                    - 3,00,001 से 6,00,000 रुपये 5%

                                                    - 6,00,001 से 9,00,000 रुपये 10%

                                                    - 9,00,001 से 12,00,000 रुपये 15%

                                                    - 12,00,001 से 15,00,000 रुपये 20%

                                                    - 15,00,001 से अधिक 30%

                                                    दोनों टैक्सी रिजीम में टैक्स राहत दी गई है। नई टैक्स रिजीम के तहत आयकर कानून की धारा 87A के तहत सात लाख रुपए तक की इनकम वाले व्यक्ति टैक्स छूट के पात्र होंगे। वहीं पुरानी व्यवस्था के तहत टैक्स का भुगतान करने वालों के लिए छूट की सीमा पांच लाख रुपए बनी हुई है।

                                                      FEBRUARY 01, 2024 / 12:40 PM IST

                                                      Budget 2024 Live: बजट के बाद दोपहर के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव

                                                      अंतरिम बजट पेश होने के बाद शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को दोपहर के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। BSE का 30 शेयर वाला सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में 139.37 अंक गिरकर 71,612.74 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का Nifty 33.15 अंक फिसलकर 21,692.55 अंक पर रहा।

                                                      बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में दोनों सूचकांकों ने थोड़ी देर में वापसी की सेंसेक्स 91.52 अंक बढ़कर 71,843.63 अंक पर और निफ्टी 17.95 अंक चढ़कर 21,743.65 अंक पर कारोबार करने लेगा।

                                                      सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक नुकसान में थे। मारुति, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

                                                      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 साल में बड़ा सकारात्मक बदलाव देखा गया है।

                                                        FEBRUARY 01, 2024 / 12:36 PM IST

                                                        Budget 2024 Live: कुल खर्च 44.90 लाख करोड़ रुपये रहेगा

                                                        इस बार बजट में सरकार का कुल खर्च 44.90 लाख करोड़ रुपये रहेगा। पिछले साल के बजट में यह 45 लाख करोड़ रुपये था। वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया, जिसमें यह जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इंडियन इकोनॉमी में पिछले 10 साल में बड़ा बदलाव दिखा है।

                                                          FEBRUARY 01, 2024 / 12:34 PM IST

                                                          Budget 2024: बजट के बाद एक महीने तक कैसा रहेगा बाजार?


                                                          बजट पेश किए जाने से पहले निवेशकों के मन में सबसे अहम सवाल यह है कि शेयर बाजार की इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी और निवेशकों को इसके लिए किस तरह से तैयार रहना चाहिए।

                                                            FEBRUARY 01, 2024 / 12:32 PM IST

                                                            Budget 2024 Live: ₹25000 तक के टैक्स बकाया होंगे माफ

                                                            वित्त वर्ष 2025 के बजट की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब्स में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि एक खास राहत जरूर दी और वह यह कि सरकार कुछ पुरानी टैक्स डिमांड को विदड्रॉ करेगी।

                                                              FEBRUARY 01, 2024 / 12:25 PM IST

                                                              Budget 2024 Live: अगले 5 सालों में जोरदार ग्रोथ की उम्मीद- वित्त मंत्री


                                                              वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रिटेल महंगाई को पॉलिसी बैंड के अंतर्गत रखा गया है। हमने मुश्किल समय में G20 का नेतृत्व किया। कोविड 19 के बाद नया वर्ल्ड ऑर्डर बना है। ग्लोबल इकोनॉमी महंगाई, कम ग्रोथ से जूझ रही है। विश्व ईंधन संकट पर भी भारत बेहतर स्थिति में है। भारत-यूरोप कॉरिडोर देश के लिए गेमचेंजर होगा। अगले 5 सालों में जोरदार ग्रोथ की उम्मीद है। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के जरिए ग्रोथ पर सरकार का फोकस है। MSMEs को समय पर पर्याप्त पूंजी दी गई है। MSMEs की ईज ऑफ डूईंग बिजनेस पर काम जारी है। MSMEs की मदद और ट्रेनिंग को प्राथमिकता दी जाएगी।

                                                                FEBRUARY 01, 2024 / 12:20 PM IST

                                                                Budget 2024 Live: किराए और झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए हाउसिंग स्कीम


                                                                सरकार किराए, झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए योजना लाएगी। सोलर रूफटॉप वाले 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली मिलेगी। आंगनवाड़ी केंद्रों का अपग्रेडेशन किया जाएगा। आशा वर्कर्स को आयुष्मान भारत स्कीम का फायदा मिलेगा। 9-14 साल की लड़कियों का वैक्सीनेशन होगा।

                                                                  FEBRUARY 01, 2024 / 12:17 PM IST

                                                                  Budget 2024 Live: अंतरिम बजट में में सरकारी खर्च बढ़ा तो चढ़े ये शेयर

                                                                  वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर 11 फीसदी बढ़ा दिया। इसका असर इन इंडस्ट्रियल शेयरों पर दिख रहा है और शेयर 10% तक चढ़ गए। अगले वित्त वर्ष के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर जीडीपी का 3.5 फीसदी होगा। पूंजीगत खर्च के लिए 11.1 लाख करोड़ का टारगेट तय किया गया। हाउसिंग प्लान के तहत 5 साल में 2 करोड़ घर बनेंगे। अगले 10 साल में 149 एयरपोर्ट को उन्नत बनाने की योजना।

                                                                    FEBRUARY 01, 2024 / 12:11 PM IST

                                                                    Budget 2024 Live: टैक्सपेयर्स को झुनझुना


                                                                    बजट में इस बार भी टैक्सपेयर्स को निराशा ही हाथ लगी है। अंतरिम बजट में इनकम टैक्स के रेट्स और स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने 7 लाख रुपए तक की सालाना इनकम को टैक्स से छूट देने का ऐलान किया है। टैक्सपेयर्स के लिए यह बड़ी राहत होगी।

                                                                      FEBRUARY 01, 2024 / 12:10 PM IST

                                                                      Budget 2024 Live: युवाओं को 50 साल का इंटरेस्ट फ्री लोन


                                                                      टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं के लिए खास मौका। इन युवाओं को इनोवेशन के क्षेत्र में काम करने के लिए 50 साल का इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाएगा। इसके लिए 1 लाख करोड़ का फंड तैयार किया जाएगा।

                                                                        FEBRUARY 01, 2024 / 12:10 PM IST

                                                                        Budget 2024 Live: युवाओं को 50 साल का इंटरेस्ट फ्री लोन


                                                                        टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं के लिए खास मौका। इन युवाओं को इनोवेशन के क्षेत्र में काम करने के लिए 50 साल का इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाएगा। इसके लिए 1 लाख करोड़ का फंड तैयार किया जाएगा।

                                                                          FEBRUARY 01, 2024 / 12:08 PM IST

                                                                          Budget 2024 Live: देश में निवेश बढ़ा है- वित्त मंत्री

                                                                          वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में खाद्यान्न की चिंता दूर की गई है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया गया है। पिछले 10 साल में हर घर तक पहुंचने की कोशिश रही है। महंगाई में कमी आई है और अर्थव्यवस्था में भी सुधार आया है। 10 साल में उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी 28 फीसदी बढ़ी है। देश में निवेश बढ़ा है

                                                                            FEBRUARY 01, 2024 / 11:59 AM IST

                                                                            Budget 2024 Live: ग्रॉस मार्केट बॉरोइंग 14 लाख करोड़ रुपये

                                                                            अगले वित्त वर्ष में सरकार की ग्रॉस मार्केट बॉरोइंग 14 लाख करोड़ रुपये रहेगी। टैक्स प्रोसेसिंग अवधि 93 दिन से घटकर 10 दिन रह गई है। हर महीने का औसत जीएसटी कलेक्शन 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है। जीएसटी टैक्सपेयर्स की संख्या दोगुनी हो गई है।

                                                                              FEBRUARY 01, 2024 / 11:55 AM IST

                                                                              Budget 2024 Live: GDP ग्रोथ 5.1 पर्सेंट रहने का अनुमान

                                                                              अंतरिम बजट में अगले वित्त वर्ष में सरकार के फिस्कल डेफिसिट के लिए 5.1 फीसदी का टारगेट। इस वित्त वर्ष के लिए टारगेट 5.9 फीसदी था। लेकिन, वित्तमंत्री ने इसे संशोधित कर 5.8 फीसदी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने GDP ग्रोथ 5.1 पर्सेंट रहने का अनुमान भी जताया है।

                                                                                FEBRUARY 01, 2024 / 11:54 AM IST

                                                                                Budget 2024 Live: बजट में सरकार का कुल खर्च 44.90 लाख करोड़ रुपए

                                                                                इस बार बजट में सरकार का कुल खर्च 44.90 लाख करोड़ रुपए रहेगा। पिछले साल के बजट में यह 45 लाख करोड़ रुपए था। अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि टूरिज्म के लिए राज्यों को कर्ज मुक्त ब्याज मिलेगा।

                                                                                  FEBRUARY 01, 2024 / 11:52 AM IST

                                                                                  Budget 2024 Live: खेतीबाड़ी पर कोई बड़ा ऐलान नहीं

                                                                                  कृषि क्षेत्र पर कोई बहुत महत्वपूर्ण घोषणा नहीं की गई। अंतरिम बजट में नीतिगत घोषणा की उम्मीद भी नहीं थी। कुल मिलाकर नैनो यूरिया की तरह नैनो DAP के प्रसार पर जोर देने और सीसेम, सूरजमूखी और सरसों जैसे तिलहनों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता का इरादा जताया गया। लेकिन इसके लिए क्या प्रयास किए जाएंगे, ये विवरण महत्वपूर्ण होगा क्योंकि तिलहन में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य पुराना है।

                                                                                    FEBRUARY 01, 2024 / 11:51 AM IST

                                                                                    Budget 2024 Live: राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज- वित्त मंत्री

                                                                                    वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों के विकास के लिए 75,000 करोड़ का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा। इस वित्त वर्ष में टैक्स से आय 23.24 लाख करोड़ रुपये। इस वित्त वर्ष का फिस्कल डेफिसिट 5.8 फीसदी रहेगा। यह 5.9 फीसदी के लक्ष्य से कम है।

                                                                                      FEBRUARY 01, 2024 / 11:49 AM IST

                                                                                      Budget 2024 Live: वंदे भारत में 400 बोगियां अपग्रेड होंगी- वित्त मंत्री

                                                                                      निर्मला सीतारमण ने कहा कि वंदे भारत में 400 बोगियां अपग्रेड होंगी। उडान स्कीम में 517 नए रूट कनेक्ट करने की योजना। 2030 तक गैसीफिकेशन क्षमता 100 एमएमटी की जाएगी। कोल गैसिफिकेशन से अमोमिया इंपोर्ट घटेगा। इससे नेचुरल गैसे के आयात में भी कमी आएगी। बायो मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई स्कीम आएगी।

                                                                                        FEBRUARY 01, 2024 / 11:45 AM IST

                                                                                        Budget 2024 Live: लड़कियों के लिए सर्वाइकल वैक्सीन

                                                                                        लड़कियों को सर्वाइकल वैक्सीन लगाने के लिए प्रोग्राम चलाया जाएगा। नैनो डीएफी यूरिया का लाभ सभी जोन के लिए होगा। डेयरी फॉर्मर की मदद के लिए सरकार योजना लाएगी। आॉयलसीड में देश को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इससे आयात पर निर्भरता घटेगी।

                                                                                          FEBRUARY 01, 2024 / 11:44 AM IST

                                                                                          Budget 2024 Live: MSME सेक्टर को ग्लोबल स्तर का बनाएगी सरकार

                                                                                          MSME सेक्टर को ग्लोबल स्तर का बनाएगी सरकार। इसके तहत प्राथमिकता के आधार पर इस सेक्टर में ट्रेनिंग सुनिश्चित की जाएगी। वित्त मंत्री के मुताबिक, उनकी ग्रोथ को बढ़ावा देना अर्थव्यवस्था के लिहाज से बेहद अहम है। इस सेक्टर की निवेश संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार फाइनेंशियल सेक्टर को तैयार करेगी।

                                                                                            FEBRUARY 01, 2024 / 11:43 AM IST

                                                                                            Budget 2024 Live: मध्य वर्ग के लिए 2 करोड़ और घर बनाने जा रही सरकार- वित्त मंत्री


                                                                                            सरकार मध्य वर्ग के लिए 2 करोड़ और घर बनाने जा रही है। यह पहले की योजना PM आवास योजना को एक और कदम आगे लेकर जाएगा। रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर के लिए यह घोषणा बहुत सकारात्मक होने वाली है।

                                                                                              FEBRUARY 01, 2024 / 11:42 AM IST

                                                                                              Budget 2024 Live: 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी!


                                                                                              रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए सरकार की बड़ी घोषणा- 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। जिस समय देश में फ्री बिजली की योजनाओं के कारण देश के कई राज्यों के बिजली बोर्ड दिवालिया होने की कगार पर आ गए हैं, उस समय यह फ्री योजना एक नया मॉडल पेश करता है जिसमें एक तरफ तो देश रिन्यूएबल एनर्जी के अपने लक्ष्य को पूरा करेगा, वहीं सरकार बिना उद्योग और इकनॉमी को नुकसान पहुंचाए इसके जरिए अपने राजनीतिक हित भी साध सकेगी।

                                                                                                FEBRUARY 01, 2024 / 11:41 AM IST

                                                                                                Budget 2024 Live: कैपिटल एक्सपेंडिचर जीडीपी का 3.5 फीसदी होगा

                                                                                                अगले वित्त वर्ष के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर जीडीपी का 3.5 फीसदी होगा। पूंजीगत खर्च के लिए 11.1 लाख करोड़ का टारगेट तय किया गया। हाउसिंग प्लान के तहत 5 साल में 2 करोड़ घर बनेंगे। अगले 10 साल में 149 एयरपोर्ट को उन्नत बनाने की योजना। एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी की जाएगी।

                                                                                                  FEBRUARY 01, 2024 / 11:39 AM IST

                                                                                                  Budget 20204 Live: मिडिल क्लास को बजट में तोहफा

                                                                                                  एक करोड़ सोलर पैनल यूजर्स को निशुल्क बिजली मिल रही है।1 करोड़ घरों को 300 यूनिट हर माहल बिजली मिलने जा रही है। पीएम आवास योजना से 3 करोड़ लोगों को फायदा मिलने जा रहा है। सरकार मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग प्लान लॉन्च करेगी।

                                                                                                    FEBRUARY 01, 2024 / 11:39 AM IST

                                                                                                    Budget 2024 Live: ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोलेगी सरकार- वित्त मंत्री

                                                                                                    सभी तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर- डिजिटल, सोशल, फिजिकल पर रिकॉर्ड टाइम में काम पूरा हो रहा है। मुद्रा योजना लोन के जरिए महिलाओं के सशक्तिरण को काफी बढ़ावा मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तकरीबन 70 पर्सेंट घर सिंगल या ज्वाइंट ओनर को आवंटित किए गए हैं। मध्य वर्ग के लिए हाउसिंग स्कीम का भी ऐलान। ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोलेगी सरकार।

                                                                                                      FEBRUARY 01, 2024 / 11:37 AM IST

                                                                                                      Budget 2024 Live: भारत-यूरोप कॉरिडोर गेमचेंजर साबित होगा- वित्त मंत्री

                                                                                                      भारत-यूरोप कॉरिडोर गेमचेंजर साबित होगा। अगले 5 साल में शानदार ग्रोथ की उम्मीद है। दुनिया में ईंधन की दिक्कत है लेकिन भारत की स्थिति अच्छी है। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के जरिए ग्रोथ बढ़ी है। एमएसएमई के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर काम जारी है। एमएसएमई की मदद के लिए ट्रेनिंग पर फोकस बढ़ाया गया है। उनके लिए पर्याप्त पूंजी उपलब्ध कराई गई है।

                                                                                                        FEBRUARY 01, 2024 / 11:35 AM IST

                                                                                                        Budget 2024 Live: स्किल इंडिया के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग


                                                                                                        वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि स्किल इंडिया मिशन ने 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया। युवा या यूथ, सरकार के 2024 के केंद्रीय बजट फोकस के चार प्रमुख स्तंभों में से एक है। दूसरे फोकस एरिया- गरीब, महिलाएं और अन्नदाता (किसान) होंगे।


                                                                                                        सीतारमण ने बताया कि सरकार ने "3000 ITIs और 7 IITs, 16 IITs, 7 IIMs और 15 AIIMS सहित उच्च शिक्षा के बड़े संस्थान स्थापित किए हैं और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं।" उन्होंने कहा, "कौशल भारत मिशन ने 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया है, 54 लाख युवाओं को उन्नत और पुन: कुशल बनाया है।"

                                                                                                          FEBRUARY 01, 2024 / 11:33 AM IST

                                                                                                          Budget 2024 Live: सरकार ने 'CITIZEN FIRST' पर काम किया है- वित्त मंत्री

                                                                                                          7 IITs, 16 IIITs, 15 AIIMS और 7 IIMs खोले गए। PM मुद्रा योजना में 22.5 लाख करोड़ के लोन दिए। 54 लाख लोगों री-स्किल किया गया। 10 साल में महिला सशक्तिकरण में बड़ा रिफॉर्म हुआ है। PM आवास में 70% घर महिलाओं को दिए गए। देश की अर्थव्यवस्था बेहतर है। निवेश बढ़ा है। महंगाई में कमी,अर्थव्यवस्था मे सुधार आया है। तय समय पर सभी प्रोजेक्ट पूरे हो रहे हैं। औसतन हाउसहोल्ड आय में 50% बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सरकार ने 'CITIZEN FIRST' पर काम किया है। टैक्स का दायरा बढ़ाया गया है।डिजिटल, सोशल इंफ्रा रिकॉर्ड समय पर तैयार हुआ है। GIFT IFSC के जरिए ग्लोबल कैपिटल इनफ्लो सुधरा है।

                                                                                                            FEBRUARY 01, 2024 / 11:32 AM IST

                                                                                                            Budget 2024 Live: ग्लोबल इकोनॉमी महंगाई और कम ग्रोथ जैसी मुश्किलों से जूझ रही- वित्त मंत्री

                                                                                                            इंडिया ने मुश्किल वक्त में G20 का नेतृत्व किया। Covid-19 की महामारी के बाद नया वर्ल्ड ऑर्डर बना है। रिटेल महंगाई को तय लक्ष्य के अंदर बनाए रखने में मदद मिली है। सरकार को टैक्स रिफॉर्म्स के फायदे दिखे हैं। ग्लोबल इकोनॉमी महंगाई और कम ग्रोथ जैसी मुश्किलों से जूझ रही है।

                                                                                                              FEBRUARY 01, 2024 / 11:31 AM IST

                                                                                                              Budget 2024 Live: देश के युवाओं के पास बड़े सपने हैं- वित्त मंत्री

                                                                                                              वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश के युवाओं के पास बड़े सपने हैं। उन्होंने अपने वर्तमान पर भरोसा है और भविष्य से बेहतर उम्मीद हैं। फूड को लेकर चिंताएं अब खत्म हो गई हैं और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

                                                                                                                FEBRUARY 01, 2024 / 11:30 AM IST

                                                                                                                Budget 2024 Live: महंगाई में आई कमी- वित्त मंत्री

                                                                                                                महंगाई में कमी आई है और अर्थव्यवस्था में भी सुधार आया है। 10 साल में उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी 28 फीसदी बढ़ी है। देश में निवेश में इजाफा हुआ है। अब तय समय पर प्रोजेक्ट्स पूरे हो रहे हैं। वर्कफोर्स में भी महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है। गिफ्ट आईएफएससी के जरिए ग्लोबल इनफ्लो बढ़ा है। सरकार ने सिटीजन फर्स्ट पर काम किया है।

                                                                                                                  FEBRUARY 01, 2024 / 11:26 AM IST

                                                                                                                  Budget 2024 Live: वित्त मंत्री ने पेश किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड

                                                                                                                  सरकार का फोकस लगातार समावेशी विकास पर है। ग्रामीण विकास के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। देश में खाद्यान्न की चिंता दूर की गई है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया गया है। पिछले 10 साल में हर घर तक पहुंचने की कोशिश रही है। हाउसिंग, पावर, वॉटर हर घर पहुंचाने की कोशिश रही है। हम 2047 तक देश को विकसित भारत बनाएंगे। MSP के जरिए ग्रामीण आय बढ़ाई गई है। सोशल जस्टिस सरकार की प्राथमिकता है। सरकार का गरीब, महिला, युवा, किसान के सशक्तिकरण पर जोर है। गरीब कल्याण ही देश का कल्याण है।

                                                                                                                    FEBRUARY 01, 2024 / 11:26 AM IST

                                                                                                                    Budget 2024 Live: 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

                                                                                                                    FM निर्मला सीतारमण ने अपने संबोधन में आगे कहा कि 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। PM स्वनिधि से 78 लाख वैंडर्स को मदद मिली है। 34 लाख करोड़ रुपए जनधन के जरिए सीधे ट्रांसफर किए गए हैं। 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा मिला है। 11.8 करोड़ किसानों को PM किसान योजना से फायदा मिला है। 1.8 Cr किसान डिजिटल एग्री मार्केट में आए हैं। 390 विश्व विद्यालय खोले गए हैं। 1.4 करोड़ युवाओं को स्कील इंडिया मिशन का फायदा मिला है।

                                                                                                                      FEBRUARY 01, 2024 / 11:25 AM IST

                                                                                                                      Budget 2024 Live: पिछले 10 साल ट्रांसफॉर्मेशन के रहे- वित्त मंत्री

                                                                                                                      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश PM मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। पिछले 10 साल में अर्थव्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है। लोगों को सरकार से आशा और उम्मीदें हैं। पिछले 10 साल ट्रांसफॉर्मेशन के रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। PM मोदी के नेतृत्व में देश को नई दिशा नया लक्ष्य मिला है।

                                                                                                                      सरकार का समावेशी विकास पर फोकस बना हुआ है। ग्रामीण विकास के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। देश में खाद्यान्न की चिंता दूर की गई है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया गया है। पिछले 10 साल में हर घर तक पहुंचने की कोशिश रही है। हाउसिंग, पावर, वॉटर हर घर पहुंचाने की कोशिश रही है। हम 2047 तक देश को विकसित भारत बनाएंगे। MSP के जरिए ग्रामीण आय बढ़ाई गई है। सोशल जस्टिस सरकार की प्राथमिकता है। सरकार का गरीब, महिला, युवा, किसान के सशक्तिकरण पर जोर है। गरीब कल्याण ही देश का कल्याण है।

                                                                                                                        FEBRUARY 01, 2024 / 11:23 AM IST

                                                                                                                        Budget 2024 Live: पीएम मुद्रा योजना में 22.5 लाख करोड़ रुपये लोन दिया- वित्त मंत्री

                                                                                                                        पीएम मुद्रा योजना में 22.5 लाख करोड़ रुपये लोन के रूप में दिए गए हैं। 54 लाख लोगों की स्किल बढ़ाने की कोशिश की गई है। इससे लोगों की क्षमता बढ़ी है। सरकार का फोकस महिला सशक्तिकरण पर फोकस रहा है। इसमें 10 साल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पीएम आवास योजना में 70 फीसदी घर महिलाओं के लिए बनाए गए हैं।

                                                                                                                          FEBRUARY 01, 2024 / 11:16 AM IST

                                                                                                                          Budget 2024 Live: 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का फायदा- वित्त मंत्री

                                                                                                                          4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का फायदा मिला है। 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना का फायदा मिला है। इस योजना के जरिए किसानों के खाते में सीधे सरकार ने पैसे डाले हैं। 1.4 करोड़ किसानों को स्किल इंडिया मिशन का फायदा मिला है। 390 यूनिवर्सिटीज खोली गई है।

                                                                                                                            FEBRUARY 01, 2024 / 11:13 AM IST

                                                                                                                            Budget 2024 Live: गरीब कल्याण देश का कल्याण- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

                                                                                                                            गरीब कल्याण से देश का कल्याण होगा। इसलिए इस सरकार का फोकस गरीब वर्ग पर रहा है। पीएम स्वनिधि योजना से 78 लाख वेंडर्स को मदद मिली है। 34 लाख करोड़ जनधन के जरिए सीधे बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर किए गए हैं। 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।

                                                                                                                              FEBRUARY 01, 2024 / 11:12 AM IST

                                                                                                                              Budget 2024 Live: क्या नई टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ेगा?

                                                                                                                              क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर वेतनभोगी टैक्सपेयर्स और पेंशनर्स को खुश करेंगी? हालांकि, नई टैक्स रिजीम में टैक्स ब्रेक देने से आसान टैक्स स्ट्रक्चर के इस मकसद को झटका लगेगा। स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी से कई तरह की चुनौतियां देखने को मिलेंगी। वेतनभोगी टैक्सपेयर्स और पेंशनर्स के लिए फ्लैट डिडक्शन होता है। इसके लिए टैक्सपेयर्स को कटौती का लाभ लेने के लिए कोई डॉक्युमेंट नहीं देना पड़ता है।

                                                                                                                                FEBRUARY 01, 2024 / 11:11 AM IST

                                                                                                                                Budget 2024 Live: 2047 तक विकसित देश बनाना हमारा लक्ष्य

                                                                                                                                सरकार करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही है। हाउसिंग, पावर और पानी हर घर पहुंचाने की कोशिश की गई है। हमारा लक्ष्य 2047 तक देश को विकसित बनाना है। सरकार ने MSP बढ़ाकर किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश की है। सरकार का फोकस लगातार गरीब, महिला और युवा सशक्तिकरण पर रहा है।

                                                                                                                                  FEBRUARY 01, 2024 / 11:08 AM IST

                                                                                                                                  Budget 2024 Live Updates: इंडियन इकोनॉमी में पिछले 10 साल में बड़ा बदलाव दिखा: वित्त मंत्री

                                                                                                                                  इंडियन इकोनॉमी में पिछले 10 साल में बड़ा बदलाव दिखा है। देश के लोग भविष्य को उम्मीद की नजरों से देख रहे हैं। हमारी सरकार के दूसरे कार्यकाल का विजन सबका साथ सबका विश्वास रहा है। युवा आबादी वाले इस देश की अपनी उम्मीद हैं। ग्रामीण विकास के लिए सरकार ने कई कदम उठाएं है। सरकार का फोकस समावेशी विकास पर रहा है। देश में फूड को लेकर चिंता कम हुई है।

                                                                                                                                    FEBRUARY 01, 2024 / 10:57 AM IST

                                                                                                                                    Union Budget 2024 Live Updates: PLI स्कीम का बढ़ सकता है दायरा


                                                                                                                                    वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman अंतरिम बजट में PLI स्कीम का दायरा बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं। चुनावी साल को देखते हुए सरकार नौकरियों के मौके बढ़ाने के उपायों पर फोकस करना चाहती है। सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए PLI स्कीम की शुरुआत की थी। इसके अच्छे नतीजे आए हैं। ऑडिट एवं कंसल्टेंसी फर्म डेलॉयट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अंतरिम बजट में पीएलआई स्कीम का दायरा बढ़ाने का ऐलान हो सकता है। गारमेंट्स, ज्वेलरी और हैंडीक्राफ्ट्स जैसे सेक्टर को इस स्कीम के दायरे में लाया जा सकता है। अभी पीएलआई स्कीम का फायदा 14 सेक्टर को मिलता है।


                                                                                                                                    एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को ग्लोबल डिमांड को देखते हुए कुछ नए सेक्टर्स को पीएलआई स्कीम के दायरे में लाने की जरूरत है। इससे एक तरफ निवेश बढ़ेगा जिससे नौकरियों के मौके पैदा होंगे तो दूसरी तरफ निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। अभी पीएलआई स्कीम के तहत 14 सेक्टर आते हैं। इस लिस्ट को बढ़ाकर 20 करने की जरूरत है। ऑटो, फार्मा और मेडिकल डिवाइसेज से जुड़ी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए इनसेंटिव बढ़ाने की जरूरत है। सरकार को इस स्कीम के तहत उन कंपनियों को ज्यादा इंसेटिंव देने की जरूरत है जो देश के औद्योगिक रूप से पिछड़े इलाकों में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाती हैं।

                                                                                                                                      FEBRUARY 01, 2024 / 10:54 AM IST

                                                                                                                                      Interim Budget 2024 Live Updates: NPS के लिए बड़े ऐलान की उम्मीद

                                                                                                                                      नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के सब्सक्राइबर्स को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने सरकार से एनपीएस में एंप्लॉयर की डिडक्शन की लिमिट बढ़ाने की गुजारिश की है। अभी यह लिमिट 10 फीसदी है। इसे बढ़ाकर 12 फीसदी करने की गुजारिश की गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकारी एंप्लॉयीज की पेंशन स्कीम पर बनी समिति भी अपनी रिपोर्ट जल्द सौंपने वाली है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को इस रिपोर्ट के बारे में अपने बजट भाषण में बता सकती हैं। एनपीएस की खासियत यह है कि यह सब्सक्राइबर को इक्विटी में निवेश करने का मौका देता है। इससे ज्यादा रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है। लंबे समय तक एनपीएस में निवेश करने पर रिटायरमेंट के वक्त अच्छा फंड तैयार हो सकता है। इस मामले में एनपीएस सरकारी एंप्लॉयीज की ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) से बेहतर है। अगर सरकार एंप्लॉयर की एनपीएस में कंट्रिब्यूशन की लिमिट बढ़ाकर 14 फीसदी कर देती है तो इससे प्राइवेट सेक्टर के एंप्लॉयज और सरकारी एंप्लॉयीज के बीच फर्क खत्म हो जाएगा। इससे प्राइवेट सेक्टर के एंप्लॉयीज के लिए भी रिटायरमेंट तक अच्छा फंड तैयार करने का रास्ता खुल जाएगा। हालांकि, पीएफआरडीए ने कंट्रिब्यूशन की लिमिट को बढ़ाकर 12 फीसदी करने की मांग की है। इससे कंट्रिब्यूशन की लिमिट ईपीएफ में कंट्रिब्यूशन की लिमिट के बराबर हो जाएगी।

                                                                                                                                        FEBRUARY 01, 2024 / 10:53 AM IST

                                                                                                                                        India Budget 2024 Live Updates: टूरिज्म सेक्टर के लिए बढ़ सकता है आवंटन

                                                                                                                                        टूरिज्म से सरकार को काफी विदेशी मुद्रा (Foreign Exchange) मिलती है। इसमें ट्रैवल और लॉजिंग दोनों शामिल हैं। विदेशी पर्यटकों के साथ घरेलू पर्यटकों की संख्या में भी अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की महामारी से पहले (वित्त वर्ष 2018-19) टूरिज्म का जीडीपी में 194 अरब डॉलर योगदान था। कोरोना की महामारी की वजह से पिछले तीन साल में टूरिज्म से रेवेन्यू घटा है। इसके बावजूद सरकार को 2033 तक टूरिज्म से रेवेन्यू बढ़कर 443 अरब डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है। देश में टूरिज्म से रेवेन्यू बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं। धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक महत्व के स्थलों, कला, संगीत आदि पर फोकस करने से काफी फायदा हो सकता है। पिछले कुछ सालों से सरकार ने इस पर फोकस बढ़ाया है। साल 2017 में ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में इंडिया की रैंकिंग 41 थी। 2021 में इंडिया 17वें रैंक पर आ गया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में टूरिज्म सेक्टर के लिए आवंटन 18 फीसदी बढ़ाया था। हालांकि, पिछले साल के यूनियन बजट में इस सेक्टर के लिए आवंटन नहीं बढ़ा। इसलिए इस साल बजट में टूरिज्म सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ने की उम्मीद है।

                                                                                                                                          FEBRUARY 01, 2024 / 10:51 AM IST

                                                                                                                                          Budget 2024 Live Updates: कृषि कर्ज के लिए 25 लाख करोड़ का टारगेट तय हो सकता है

                                                                                                                                          कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) पर सरकार का फोकस बढ़ सकता है। कृषि सेक्टर की ग्रोथ में गिरावट आई है। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कृषि सेक्टर की ग्रोथ घटकर 1.2 फीसदी रह गई है। ऐसे में सरकार बजट में कृषि सेक्टर की ग्रोथ बढ़ाने वाले उपायों का ऐलान कर सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरिम बजट में वित्तमंत्री पॉलिसी में बदलाव करने वाले ऐलान नहीं करेंगी। लेकिन, वह इकोनॉमी के अलग-अलग सेक्टर की जरूरतों को देखते हुए आवंटन बढ़ा सकती हैं। इस वित्त वर्ष (2023-24) के लिए सरकार ने कृषि कर्ज के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का टारगेट तय किया था। इसमें 10 फीसदी से ज्यादा वृद्धि की जा सकती है। उम्मीद है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट में एग्री-क्रेडिट का टारगेट बढ़ाकर 22-25 लाख करोड़ रुपये कर सकती हैं। सरकार ने पिछले कुछ सालों में एग्री-क्रेडिट पर फोकस बढ़ाया है। सरकार उन किसानों को कृषि कर्ज उपलब्ध कराने के लिए कई प्रोग्राम चला रही हैं, जो अब तक कृषि कर्ज की सुविधा का लाभ नहीं ले सके हैं। कृषि मंत्रालय ने इसके लिए 'क्रेडिट' पर एक अलग डिवीजन बनाया है। कृषि और इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों के लिए क्रेडिट डिस्बर्सल पिछले 10 साल में टारगेट से ज्यादा रहा है।

                                                                                                                                            FEBRUARY 01, 2024 / 10:37 AM IST

                                                                                                                                            Union Budget 2024 Live Updates: वित्तमंत्री पेश करेंगी चौथा पेपरलेस बजट

                                                                                                                                            यह चौथा पेपरलेस बजट होगा। इस बारे में वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है। उसने कहा है कि बजट डॉक्युमेंट्स 'यूनियन बजट मोबाइल ऐप' पर डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे। इसे एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स एक्सेस कर सकेंगे। ये दो भाषा में उपलब्ध होंगे। मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यूनियन बजट के सभी डॉक्युमेंट्स यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे। इनमें एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट (जिसे बजट कहा जाता है), डिमांड फॉर ग्रांट्स, फाइनेंस बिल आदि शामिल होंगे। संसद के सदस्यों के साथ ही आम लोग इसे आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। बजट ऐप को यूनियन बजट वेब पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है। वित्तमंत्री का भाषण आम तौर पर एक से डेढ़ घंटे का होता है। बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट मोबाइल ऐप पर बजट डॉक्युमेंट्स उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट 5 जुलाई, 2019 को पेश किया था। यह वित्त वर्ष 20219-20 का पूर्ण बजट था। उस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव हुए थे। 1 फरवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था।

                                                                                                                                              FEBRUARY 01, 2024 / 10:32 AM IST

                                                                                                                                              Interim Budget 2024 Live Updates: क्या स्पेस टेक सेक्टर की उम्मीदें पूरी करेंगी वित्तमंत्री?

                                                                                                                                              स्पेस टेक इंडस्ट्री का मानना है कि अगर सरकार सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल और ग्राउंड इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग को जीएसटी में रियायत देती है तो इससे इस इंडस्ट्री की ग्रोथ की रफ्तार बढ़ सकती है। इस सेक्टर में कई स्टार्टअप्स अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें सरकार की मदद की जरूरत है। इंडियन स्पेश एसोसिएशन (ISpA) का कहना है कि सरकार अंतरिम बजट में स्पेस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के लिए टैक्स छूट का ऐलान कर सकती है। इन कंपनियों के लिए विदेश से कर्ज जुटाने के नियमों को आसान बनाया जा सकता है। अभी सैटेलाइट सेक्टर पर विदहोल्डिंग टैक्स 10 फीसदी है। इसे घटाकर 2 फीसदी किया जा सकता है।

                                                                                                                                              इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों का कहना है कि उनका प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा नहीं है। ऐसे में अगर सरकार की तरफ से टैक्स में रियायत मिलती है, तो इससे उन्हें काफी फायदा होगा। स्पेस टेक इंडस्ट्री का कहना है कि विदेशी निवेशकों ने इस सेक्टर में निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई है। कंपनियों को स्पेस सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को लेकर सरकार की पॉलिसी का काफी समय से इंतजार है। अगर सरकार अनुकूल एफडीआई पॉलिसी पेश करती है तो इस सेक्टर में विदेशी निवेश होगा। इससे इस सेक्टर का तेजी से विस्तार हो सकता है। कंपनियों का यह भी कहा है कि चूंकि इस सेक्टर में टेक्नोलॉजी का बहुत इस्तेमाल है, जिससे कई इक्विपमेंट का आयात करना पड़ता है। अगर सरकार ऐसे इक्विपमेंट पर कस्टम ड्यूटी में रियायत देती हैं तो इससे इस इंडस्ट्री को काफी मदद मिलेगी।

                                                                                                                                                FEBRUARY 01, 2024 / 10:28 AM IST

                                                                                                                                                India Budget 2024 Live Updates: क्या इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम में होंगे बदलाव?

                                                                                                                                                इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम में सालाना 2.5 लाख रुपये की इनकम पर टैक्स नहीं लगता है। 2.5 लाख से 5 लाख रुपये की इनकम पर टैक्स रेट 5 फीसदी है। 5 लाख रुपये सालाना इनकम वाले लोगों को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87ए के तहत 12,500 रुपये का रिबेट मिलता है। इससे उनकी टैक्स लायबिलिटी जीरो हो जाती है। 5 लाख से 10 लाख रुपये की सालाना इनकम पर टैक्स रेट 20 फीसदी है। 10 लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर टैक्स रेट 30 फीसदी है। अब भी टैक्सपेयर्स खासकर सैलरीड क्लास की दिलचस्पी ओल्ड रीजीम में है। इसकी सबसे बड़ी वजह इसके तहत मिलने वाला डिडक्शन और एग्जेम्प्शन है। बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80 के तहत आने वाले इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट करते हैं। इस सेक्शन के तहत करीब एक दर्जन इंस्ट्रूमेंट्स शामिल हैं। साथ ही दो बच्चों की ट्यूशन फीस पर भी डिडक्शन की इजाजत है। इसलिए नौकरी करने वाले लोग ओल्ड टैक्स रीजीम में दिल्चस्पी दिखाते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार ओल्ड टैक्स रीजीम में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगी।

                                                                                                                                                  FEBRUARY 01, 2024 / 10:22 AM IST

                                                                                                                                                  Budget 2024 Live Updates: इनकम टैक्स रेट्स में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं

                                                                                                                                                  साल 2020 में सरकार ने इनकम टैक्स की नई रीजीम का ऐलान किया था। तब से इनकम टैक्स की दो रीजीम-नई और पुरानी उपलब्ध हैं। टैक्सपेयर्स इनमें से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकम टैक्स की नई रीजीम में टैक्स के रेट्स कम हैं। लेकिन, डिडक्शन और एग्जेम्प्शन नहीं मिलते हैं। उधर, इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम में टैक्सपेयर्स को डिडक्शन और एग्जेम्प्शन मिलते हैं। लेकिन, इसमें टैक्स के रेट्स अपेक्षाकृत ज्यादा हैं। इनकम टैक्स की नई रीजीम में 3 लाख रुपये सालाना इनकम वाले व्यक्ति को टैक्स से छूट मिलती है। सालाना इनकम 3 लाख से 6 लाख रुपये होने पर टैक्स का रेट 5 फीसदी है। 6 लाख से 9 लाख रुपये की सालाना इनकम पर टैक्स का रेट 10 फीसदी है। 9 लाख से 12 लाख रुपये की इनकम पर टैक्स 15 फीसदी है। 12 लाख से 15 लाख रुपये सालाना इनकम पर टैक्स 20 फीसदी है। 15 लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर टैक्स 30 फीसदी है। यह रीजीम ऐसे टेक्सपेयर्स के लिए फायदेमंद हैं, जो टैक्स-सेविंग्स के लिए इनवेस्ट नहीं करते हैं।

                                                                                                                                                    FEBRUARY 01, 2024 / 10:19 AM IST

                                                                                                                                                    Union Budget 2024 Live Updates: बजट में रेलवे को क्या मिलेगा?


                                                                                                                                                    रेलवे को पिछली बार सरकार ने 2.4 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए थे, जिसके बाद तमाम रेलवे शेयरों में एक ड्रीम रन की शुरुआत हुई थी। पिछले एक साल में IRCTC, RNVL, IRFC, IRCON समेत तमाम रेलवे शेयरों में 300-500% की तेजी देखी गई है। यह देखने वाली बात होगी कि इस बजट में रेलवे को क्या बजट मिलता है। ऐसी जबर्दस्त तेजी के बाद आज की बजट घोषणाएं रेलवे बजट में भारी मुनाफावसूली की शुरुआत भी कर सकती हैं।

                                                                                                                                                      FEBRUARY 01, 2024 / 10:17 AM IST

                                                                                                                                                      Interim Budget 2024 Live Updates: बजट घोषणाओं का इन सेक्टरों पर होगा सबसे ज्यादा असर

                                                                                                                                                      आज की बजट घोषणाओं का जिन सेक्टरों पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है वे हैं - मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और रीन्युएबल एनर्जी

                                                                                                                                                        FEBRUARY 01, 2024 / 10:11 AM IST

                                                                                                                                                        India Budget 2024 Live Updates: क्या MSME सेक्टर को राहत देंगी वित्तमंत्री?

                                                                                                                                                        देश की बड़ी कंपनियों के लिए तो पूंजी जुटाना आसान है, लेकिन छोटी कंपनियों को अब भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इन कंपनियों को वित्तमंत्री से राहत मिलने की उम्मीद है। उन्हें उम्मीद है कि बजट भाषण में उनके लिए वित्तमंत्री पैकेज का ऐलान कर सकती हैं। एमएसएमई का जीडीपी में करीब 29 फीसदी योगदान है। इसके साथ ही यह सेक्टर रोजगार के मौके उपलब्ध कराने में बहुत आगे है। यह सेक्टर सरकार से फंडिंग के लिए एक अलग विंडो, इंटरेस्ट रेट में रियायत और क्रेडिट गारंटी का सपोर्ट चाहता है। सवाल है कि क्या इस सेक्टर की उम्मीदें आज पूरी होंगी?

                                                                                                                                                          FEBRUARY 01, 2024 / 10:04 AM IST

                                                                                                                                                          Budget 2024 Live Updates: MSME सेक्टर को बजट से क्या चाहिए?

                                                                                                                                                          अंतरिम बजट से MSME सेक्टर को कई उम्मीदें हैं। फेडरेशन ऑफ इंडियन माइक्रो एंड स्मॉल एड मीडियम एंटरप्राइजेज (FISME) के सेक्रेटरी जनरल अनिल भारद्वाज ने कहा कि कोरोना की महामारी के बाद इकोनॉमी ने अच्छी रिकवरी दिखाई है। माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) का प्रदर्शन भी बेहतर हुआ है। अब MSME सेक्टर को कारोबार के विस्तार से लिए कैपिटल की जरूरत है। MSME इकाइयों को बैंकों और दूसरे स्रोतों से पूंजी हासिल करने में दिक्कत आती है। उम्मीद है कि वित्तमंत्री इसके लिए अंतरिम बजट में कदम उठाएंगी। उन्होंने कहा कि MSME को लोन लिए रेटिंग के नियमों में रियायत चाहिए। कई MSME खासकर बड़े MSME को रेटिंग एजेंसियों से लोन की रेटिंग्स करानी पड़ती है। इसमें काफी कॉस्ट आती है। दुनिया के दूसरे देशों खासकर विकसित देशों में भी MSME के क्रेडिट रेटिंग कराना अनिवार्य नहीं है। बैंकों के पास MSME का आंकलन करने के लिए पर्याप्त क्षमता है। ऐसे में MSME को कर्ज के लिए रेटिंग कराने की जरूरत खत्म होनी चाहिए। इससे इस सेक्टर के लिए कर्ज जुटाना आसान हो जाएगा। इस सेक्टर का जीडीपी में बड़ा योगदान है। साथ ही यह सेक्टर रोजगार के मौके उपलब्ध कराने में भी आगे है।

                                                                                                                                                            FEBRUARY 01, 2024 / 10:00 AM IST

                                                                                                                                                            Union Budget 2024 Live Updates: बजट के साथ तालमेल बैठा पाएगा बाजार?

                                                                                                                                                            केंद्र सरकार के आखिरी अंतरिम बजट को देखते हुए कुछ नकारात्मक खबर आने की संभावना नहीं है, लेकिन बाजार की नजर से देखें तो बहुत लोकलुभावन बजट को भी बाजार पसंद नहीं करेगा। अगर टैक्स के मोर्चे पर करदाताओं को कुछ राहत मिलती है, तो बाजार उसका स्वागत करेगा, लेकिन अगर सरकार ने फिस्कल डेफिसिट (वित्तीय घाटे) के मोर्चे पर ढील छोड़ी तो उसे बाजार पसंद नहीं करेगा।

                                                                                                                                                              FEBRUARY 01, 2024 / 9:56 AM IST

                                                                                                                                                              Interim Budget 2024 Live Updates: किसानों के हाथ मजबूत कर सकती है सरकार

                                                                                                                                                              कई इकोनॉमिस्ट्स का मानना है कि फूड की बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए सरकार ने पिछले साल कई कदम उठाए थे। अब सरकार किसानों की वित्तीय मदद करने पर फोकस बढ़ा सकती है। पिछले साल सरकार ने चावल, चीनी और गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इससे किसानों की इनकम में कमी आई है। मानसून की कमजोर बारिश का असर भी फसलों पर पड़ा है। इसका सीधा असर ग्रामीण इलाकों में डिमांड पर पड़ा है। देश की 1.4 अरब की आबादी का करीब 65 फीसदी हिस्सा गांवों में रहता है। ऐसे में अंतरिम बजट में सरकार का फोकस ग्रामीण इलाकों पर रहने की उम्मीद है। सरकार अगर किसानों के लिए नई स्कीम का ऐलान नहीं करती है तो वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का ऐलान 2019 में हुआ था। इसके बाद से इसके अमाउंट में सरकार ने कोई वृद्धि नहीं की है। इस बीच इनफ्लेशन काफी बढ़ा है। इस बात को ध्यान में रख इस स्कीम का पैसा बढ़ाने की जरूरत है।

                                                                                                                                                                FEBRUARY 01, 2024 / 9:47 AM IST

                                                                                                                                                                India Budget 2024 Live Updates: आर्थिक रिव्यू में भारत के अमृतकाल का गाथा


                                                                                                                                                                अंतरिम बजट से दो दिन पहले सरकार ने 'आर्थिक रिव्यू' पेश किया था। हर बार बजट से एक दिन पहले सरकार आर्थिक समीक्षा पेश करती है। लेकिन, अंतरिम बजट से पहले इसकी जगह सरकार ने आर्थिक रिव्यू पेश किया। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले सालों में इंडिया की ग्रोथ तेज बनी रहेगी। यह भी कहा गया है कि पॉलिसी रिफॉर्म्स के उपायों की बदौलत इंडियन इकोनॉमी में भरोसा बढ़ा है। इंडिया ने पूरे भरोसे के साथ अमृतकाल के दौर में प्रवेश किया है। इसमें अगले वित्त वर्ष में जीडीपी की ग्रोथ रेट 7 फीसदी रहने की उम्मीद जताई गई है। इससे ऐसा लगता है कि ग्रोथ बढ़ाने के लिए विशेष उपाय करने की जरूरत नहीं है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि सरकार फिस्कल डेफिसिट को वित्त वर्ष 2025-26 तक घटाकर 4.5 फीसदी तक लाने के टारगेट को हासिल करने के रास्ते पर है। सरकार को इस टारगेट को हासिल करने के लिए अगले वित्त वर्ष के फिस्कल डेफिसिट के टारगेट को घटाना होगा। इस वित्त वर्ष के लिए सरकार ने फिस्कल डेफिसिट का 5.9 फीसदी टारगेट तय किया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार का फिस्कल डेफिसिट इस टारगेट के अंदर रहेगा।

                                                                                                                                                                  FEBRUARY 01, 2024 / 9:40 AM IST

                                                                                                                                                                  Union Budget 2024 Live Updates:बजट में डिसइनवेस्टमेंट के टारगेट पर होंगी नजरें


                                                                                                                                                                  अंतरिम बजट में डिसइनवेस्टमेंट के टारगेट पर नजरें होंगी। पिछले साल के बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने डिसइनवेस्टमेंट के लिए 51,000 करोड़ रुपये का टारगेट तय किया था। अब तक सरकार इसका आधा भी डिसइनवेस्टमेंट से नहीं जुटा सकी है। इससे एक साल पहले भी सरकार डिसइनवेस्टमेंट का टारगेट हासिल नहीं कर पाई थी। सरकार इस साल पूर्ण बजट में डिसइनवेस्टमेंट का रोडमैप पेश कर सकती है। ऐसे में अंतरिम बजट में डिसइनवेस्टमेंट के टारगेट के ऐलान की कम उम्मीद है। उम्मीद है कि अंतरिम बजट में सरकार इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देगी। इस वित्त वर्ष के बाकी महीनों में सरकार का फोकस इस साल के टारगेट को पूरा करने पर होगा। इस वित्त वर्ष के लिए तय 51,000 रुपये के टारगेट में से सरकार अब तक 10,051 करोड़ रुपये ही जुटा सकी है। इस वित्त वर्ष में सरकार ने कुछ कंपनियों में रणनीतिक हिस्सेदारी बेचने का भी प्लान बनाया था। लेकिन, अब तक इस मामले में ज्यादा प्रगति नहीं हुई है। जब किसी सरकारी कंपनी में सरकार 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बेचती है तो उस पर उसका नियंत्रण खत्म हो जाता है। किसी सरकारी कंपनी में थोड़ी हिस्सेदारी बेचने पर सरकार को पैसे मिलते हैं। साथ ही कंपनी पर उसका नियंत्रण बना रहता है।

                                                                                                                                                                    FEBRUARY 01, 2024 / 9:35 AM IST

                                                                                                                                                                    Interim Budget 2024 Live Updates: शुगर इंडस्ट्री को बजट में मिठास की आस

                                                                                                                                                                    शुगर इंडस्ट्री को वित्तमंत्री के अंतरिम बजट से कई उम्मीद हैं। चीनी बनाने वाली कंपनियों का मानना है कि वित्तमंत्री अंतरिम बजट में शुगर कंपनियों की मांगें पूरी करेंगी। चीनी कंपनियां गन्ना जूस से तैयार होने वाले इथॉनोल के लिए ज्यादा कीमत चाहती हैं। फेयर एंड रिम्यूनरेटिव प्राइस (FRP) में हुई वृद्धि के मुताबिक वे न्यूनतम बिक्री मूल्य (MSP) में भी वृद्धि चाहती हैं। पिछले महीने सरकार ने थोड़े समय तक रोक के बाद इथॉनोल के उत्पादन के लिए गन्ना जूस और बी-हेवी मौलेसेज के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। लेकिन, उसने शुगर डायवर्जन के लिए 17 लाख टन की लिमिट तय कर दी है। यह सीमा शुगर सीजन 2023-24 के लिए तय की गई है, जो इस साल सितंबर में खत्म हो रहा है।

                                                                                                                                                                      FEBRUARY 01, 2024 / 9:31 AM IST

                                                                                                                                                                      India Budget 2024 Live Updates: बजट से पहले स्टॉक मार्केट्स में कारोबार की मजबूत शुरुआत

                                                                                                                                                                      अंतरिम बजट से पहले स्टॉक मार्केट्स में कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। लेकिन, अब बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में आ गए हैं। पिछले साल भी बजट के दिन इंडियन स्टॉक मार्केट्स मजबूत खुले थे। लेकिन, बाद में उनकी तेजी खत्म हो गई थी। खासकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म होने के बाद मार्केट पर दबाव देखने को मिला था। पिछले साल अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर रिपोर्ट आई थी। इसका निगेटिव असर बाजार पर देखने को मिला था।

                                                                                                                                                                        FEBRUARY 01, 2024 / 9:22 AM IST

                                                                                                                                                                        2024 LIVE Updates: वित्त मंत्री की साड़ी का रंग क्या कहता है

                                                                                                                                                                        वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वित्तमंत्रालय से निकल गई हैं। वह राष्ट्रपति भवन जा रही हैं। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को यूनियन बजट के बारे में जानकारी देंगी। हर साल बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री की तरफ से राष्ट्रपति को यूनियन बजट के बारे में जानकारी दी जाती है। इस दौरान वित्तमंत्री के साथ उनके सहयोगी भी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने लाल बही-खाते के साथ ब्लू साड़ी में वित्त मंत्रालय से निकलकर प्रेसिडेंट से मिलने पहुंच गई हैं। अब आज का बजट भाषण शुरू होने के बाद पता चलेगा कि ये साड़ी का रंग Blues (उदासी) लेकर आएगा या फिर कोई खुशखबरी होगी।

                                                                                                                                                                          FEBRUARY 01, 2024 / 9:19 AM IST

                                                                                                                                                                          Interim Budget 2024 LIVE Updates: किसानों को मिलेगा ज्यादा पैसा

                                                                                                                                                                          लोकसभा चुनाव से पहले आने वाले इस बजट में किसानों, युवाओं और महिलाओं पर सरकार का फोकस होने की उम्मीद है। वित्तमंत्री पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा बढ़ाने का ऐलान अंतरिम बजट में कर सकती हैं। अभी इस स्कीम में किसान को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। इसे बढ़ाकर 8,000 या 9,000 रुपये किया जा सकता है। इस स्कीम का ऐलान 2019 में हुआ था।

                                                                                                                                                                            FEBRUARY 01, 2024 / 9:15 AM IST

                                                                                                                                                                            Union Budget 2024 Live Updates: सरकार का फोकस गरीब पर या खर्च बचाने पर
                                                                                                                                                                            निर्मला सीतारमण को इकोनॉमिक ग्रोथ के उपायों के साथ सरकार के खर्च को नियंत्रण में रखने की कोशिश करनी होगी। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.6 फीसदी रही है। यह अनुमान से ज्यादा है। माना जा रहा है कि सरकार के पूंजीगत खर्च बढ़ाने के अच्छे नतीजे मिले हैं। इससे इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिली है। इस वित्त वर्ष के लिए सरकार ने पूंजीगत खर्च के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का टारगेट तय किया था। उम्मीद है कि आज अंतरिम बजट में वित्त मंत्री अगले वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत खर्च का टारगेट बढ़ा सकती हैं।

                                                                                                                                                                              FEBRUARY 01, 2024 / 8:58 AM IST

                                                                                                                                                                              Budget 2024 Live Updates: पिछले 10 साल में Budget के दिन कैसा रहा शेयर बाजार का हाल?

                                                                                                                                                                              वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ ही घंटों में अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं। बजट में होने वाले ऐलानों या घोषणाओं का असर बाजार की चाल पर भी सीधे देखने को मिलता है। हर बार ऐसा देखा जाता है कि बजट पेश होने के साथ-साथ स्टॉक मार्केट प्रमुख इंडेक्ट Sensex और Nifty में भी उतार-चढ़ाव देखा जाता है। आइए एक नजर डालते हैं कि पिछले 10 साल में बजट पेश होने के दौरान बाजार चढ़ा या गिरा

                                                                                                                                                                                FEBRUARY 01, 2024 / 8:54 AM IST

                                                                                                                                                                                Union Budget 2024 Live Updates: पिछले बजट से इस साल तक किन शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

                                                                                                                                                                                मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट है और इसमें कई तरह की राहत की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हम यहां यह जानने की कोशिश करेंगे कि पिछले साल के बजट से इस साल के बजट तक शेयर बाजार की चाल कैसी रही और निफ्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप में कहां सबसे ज्यादा रिटर्न मिला

                                                                                                                                                                                  FEBRUARY 01, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                                                                                                                                  Interim Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्रालय पहुंचीं FM निर्मला सीतारमण

                                                                                                                                                                                  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। उनसे पहले उनके दोनों सहयोगी वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड भी मंत्रालय पहुंच चुके थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय अंतरिम बजट पेश करेंगी। वैसे तो ये अंतरिम बजट है, लेकिन चुनाव नजदीक होने के चलते ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि केंद्र मोदी सरकार आम जनता को खुश करने के लिए कई बड़े ऐलान या घोषणाएं कर सकती है।

                                                                                                                                                                                    FEBRUARY 01, 2024 / 8:43 AM IST

                                                                                                                                                                                    India Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्रालय में हलचल तेज

                                                                                                                                                                                    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय के लिए रवाना हो गईं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी वित्त मंत्रालय पहुंचे। उनसे पहले वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड भी नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय अंतरिम बजट पेश करेंगी।

                                                                                                                                                                                      FEBRUARY 01, 2024 / 8:36 AM IST

                                                                                                                                                                                      Union Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्रालय पहुंचे वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड

                                                                                                                                                                                      वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं। अब से कुछ देर बाद वित्त मंत्री अपने आवास से निकल कर नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय पहुंचेंगी। वैसे तो ये अंतरिम बजट है, लेकिन चुनाव नजदीक होने के चलते ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि केंद्र मोदी सरकार आम जनता को खुश करने के लिए कई बड़े ऐलान या घोषणाएं कर सकती है।

                                                                                                                                                                                        FEBRUARY 01, 2024 / 8:29 AM IST

                                                                                                                                                                                        Interim Budget 2024 Live Updates: बजट से इंफ्रा की उम्मीदें

                                                                                                                                                                                        पेरिस की हेज फंड हेडोनोवा के CEO सुमन बनर्जी ने कहा, “जैसा कि हम अंतरिम बजट 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हमारी उम्मीदें प्रमुख सेक्टर्स को लेकर हैं। रेलवे में, हम निवेश में इजाफा, बदलाव वाले प्रोजेक्ट का अनावरण और 300-400 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की आशा करते हैं। नए राजमार्गों के प्रति प्रतिबद्धता बढ़ी हुई कनेक्टिविटी और आर्थिक जीवन शक्ति का वादा करती है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर इनोवेशन और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने वाली एक दूरदर्शी PLI योजना की आशा करता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट एक कैटेलिस्ट बनने की ओर अग्रसर है, जो भारत को आधुनिक इंफ्रा, कुशल रेलवे, मजबूत हाइवे और एक संपन्न मैन्युफेक्चरिंग इकोसिस्टम के भविष्य की ओर प्रेरित करेगा।

                                                                                                                                                                                          FEBRUARY 01, 2024 / 8:25 AM IST

                                                                                                                                                                                          India Budget 2024 Live Updates: पीएम सूर्योदय योजना के लिए बजट का हो सकता है ऐलान

                                                                                                                                                                                          केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले आगामी अंतरिम बजट में घरों के लिए हाल ही में शुरू की गई छत पर सोलर पैनल लगाने वाली योजना, जिसे प्रधान मंत्री सूर्योदय योजना के रूप में जाना जाता है, उसके लिए बजट आवंटन शामिल होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि बजट में योजना के हिस्से के रूप में बढ़ी हुई सब्सिडी का खुलासा किया जाएगा। कार्यक्रम से जुड़े दो अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर Moneycontrol को बताया कि योजना के लिए अंतरिम बजट में आवंटन कम से कम 20,000 करोड़ रुपए होने की संभावना है। 22 जनवरी को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि राम मंदिर में अभिषेक समारोह के बाद अयोध्या से लौटने के बाद उनका पहला निर्णय एक करोड़ घरों में प्रधान मंत्री सूर्योदय योजना शुरू करना था।

                                                                                                                                                                                            FEBRUARY 01, 2024 / 8:20 AM IST

                                                                                                                                                                                            Interim Budget 2024 Live: बजट से फिनटेक को क्या हैं उम्मीदें?

                                                                                                                                                                                            फिनवेसिया के कोफाउंडर और MD सर्वजीत विर्क ने कहा, “जैसे-जैसे हम बजट 2024 के करीब पहुंच रहे हैं, हम भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाने पर लगातार ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद करते हैं, जो 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने को साकार करने के लिए एक प्रमुख स्तंभ है। मैं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने वाली सरकारी पहलों की आशा करता हूं, जिससे न केवल भारत को लाभ होगा। तकनीकी मोर्चे पर, मुझे AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने में और प्रगति देखने की उम्मीद है। मैं जनरेटिव और पूर्वानुमानित AI के अंतिम उपयोग के मामलों को बढ़ावा देने और भारत में इसके अपनाने को बढ़ाने के लिए PPP यानि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को सक्षम करने के लिए और ज्यादा नीतियों की भी उम्मीद करता हूं। फिनटेक इंडस्ट्री, हमेशा की तरह, इनोवेशन का ध्वजवाहक होगा। नीतियों और फंडिंग दोनों के संदर्भ में सरकारी समर्थन, फिनटेक सेक्टर को सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा।

                                                                                                                                                                                              FEBRUARY 01, 2024 / 8:13 AM IST

                                                                                                                                                                                              Budget 2024 Live Updates: इनकम और कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में उछाल

                                                                                                                                                                                              न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि चालू वित्त वर्ष में आय और कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में उछाल दिख रहा है। इससे कुल डायरेक्ट टैक्स क्लेक्शन बजट अनुमान से लगभग एक लाख करोड़ रुपए ज्यादा रह सकता है। सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए डायरेक्ट टैक्स से 18.23 लाख करोड़ रुपए जुटाने का बजट लक्ष्य रखा था। इस मद में 10 जनवरी, 2024 तक टैक्स क्लेक्शन 14.70 लाख करोड़ रुपए हो चुका था, जो बजट अनुमान का 81 प्रतिशत है। अभी वित्त वर्ष पूरा होने में दो महीने महीने से ज्यादा का समय बाकी है।

                                                                                                                                                                                              वहीं GST के मोर्चे पर केंद्रीय GST राजस्व 8.1 लाख करोड़ रुपए के बजट अनुमान से लगभग 10,000 करोड़ रुपए ज्यादा होने की उम्मीद है। हालांकि, उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क संग्रह में करीब 49,000 करोड़ रुपये की कमी की आशंका है।

                                                                                                                                                                                                FEBRUARY 01, 2024 / 8:01 AM IST

                                                                                                                                                                                                Union Budget 2024 Live Updates: बजट से क्या चाहता है फार्मास्युटिकल सेक्टर?

                                                                                                                                                                                                एनटॉड फार्मास्युटिकल्स CEO निखिल के मसूरकर का कहना है, "एक फार्मास्युटिकल कंपनी के रूप में, हम केंद्रीय बजट 2024-25 में एक अनुकूल वातावरण का अनुमान लगाते हैं, इस सेक्टर में रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया गया है। सितंबर में शुरू की गई हालिया नीति के जरिए सरकार की प्रतिबद्धता, वैश्विक दवा बाजार में हाई वैल्यू वाले खिलाड़ी के रूप में भारत की स्थिति के प्रति एक रणनीतिक बदलाव को रेखांकित करती है। प्राथमिकता वाले सेक्टर्स में रिसर्च के लिए 4,250 करोड़ रुपए के समर्पित बजट के साथ 5,000 करोड़ रुपए का आवंटित पूंजी परिव्यय, फार्मास्यूटिकल्स में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत वित्तीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम निरंतर विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में योगदान देने वाले 50 अरब डॉलर फार्मा सेक्टर की R&D क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इन पहलों की अपेक्षा करते हुए निरंतर सरकारी समर्थन की आशा करते हैं।

                                                                                                                                                                                                वॉल्यूम के आधार पर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े के रूप में दवा उद्योग रैंकिंग के साथ, अगले दशक में $ 120-130 बिलियन तक पहुंचने की संभावित वृद्धि प्रक्षेपवक्र निरंतर नवाचार और खोजों पर आकस्मिक है। बड़े निगमों से लेकर सरकारी संस्थानों के साथ सहयोग करने वाले स्टार्टअप तक, अलग-अलग आकारों की संस्थाओं के लिए समावेशी वित्तीय सहायता, अनुसंधान प्रयासों का समर्थन करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण का संकेत देती है। जैसा कि हम बजट की घोषणा का इंतजार करते हैं, हम आशावादी बने हुए हैं कि प्रस्तावित उपाय अनुसंधान और विकास को और अधिक उत्प्रेरित करेंगे, जिससे उद्योग को मूल्य-आधारित भविष्य के विकास प्रक्षेपवक्र के लिए स्थिति मिलेगी"

                                                                                                                                                                                                  FEBRUARY 01, 2024 / 7:53 AM IST

                                                                                                                                                                                                  Interim Budget 2024 Live Updates: क्या बजट में रियल एस्टेट को मिलेगा बूस्ट?

                                                                                                                                                                                                  गंगा रियल्टी के ज्वाइंट MD विकास गर्ग ने कहा, “केंद्रीय बजट 2024 को रियल एस्टेट सेक्टर को उद्योग का दर्जा देने की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करना चाहिए। उद्योग का दर्जा देने से ये क्षेत्र पूंजी और ब्याज सब्सिडी हासिल करने और स्टांप ड्यूटी, टैरिफ और दूसरे शुल्कों से छूट मिलने के लिए पात्र हो जाएगा। कई परियोजनाओं को लंबी देरी का सामना करना पड़ रहा है और इसके कारण घर खरीदारों को देरी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसे देखते हुए सिंगल विंडो/फास्ट ट्रैक क्लीयरेंस प्रक्रियाओं और सिस्टम को स्थापित करने की भी सख्त जरूरत है।"

                                                                                                                                                                                                  उन्होंने आगे कहा, "सरकार को होम लोन टैक्स छूट बढ़ाने और रेपो रेट को कम करने पर भी विचार करना चाहिए, जो सेक्टर को एक बराबर का मौका प्रदान करेगा और घर खरीदारों को आकर्षित करने और घर की कीमत महंगाई के निरंतर चक्र को रोकने में मदद करेगा। इसके अलावा, लगातार पेंडिंग हो रहे प्रोजेक्ट्स के माहौल में, सरकार को परियोजना निवेश सोर्सिंग के कुछ दूसरे नए चैनलों के साथ आने पर भी विचार करना चाहिए ताकि सेक्टर को मांग और गति फिर से हासिल करने में मदद मिल सके।"

                                                                                                                                                                                                    FEBRUARY 01, 2024 / 7:45 AM IST

                                                                                                                                                                                                    India Budget 2024 Live Updates: 'बजट में मध्यम वर्ग को जुमले ही मिलेंगे'

                                                                                                                                                                                                    अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 से पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "मेरी अपेक्षा वही है, जो बीजेपी सरकार पिछले 10 सालों से कर रही है, जो उन उद्योगपतियों को ज्यादा SOPs की पेशकश कर रही है, जो पीएम मोदी के करीबी हैं। मुझे वहां के बजट पर विश्वास है।"

                                                                                                                                                                                                      FEBRUARY 01, 2024 / 7:35 AM IST

                                                                                                                                                                                                      Interim Budget 2024 Live: 'MSP देने का अपना वादा पूरा करे सरकार'

                                                                                                                                                                                                      वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश होने से एक दिन पहले बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने केंद्र सरकार को ‘‘C2+50 प्रतिशत’’ फॉर्मूले के आधार पर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने का अपना वादा पूरा करने को कहा। इस फॉर्मूले में प्रोडक्शन की व्यापक लागत को ध्यान में रखा जाता है।

                                                                                                                                                                                                      न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, किसान संगठनों के प्रमुख निकाय संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने एक बयान में पीएम किसान सम्मान निधि को ‘धोखा’ बताते हुए कहा कि इसका मतलब किसानों को MSP के उनके उचित अधिकार से ‘इनकार’ करना है।

                                                                                                                                                                                                      बयान के मुताबिक, योजना के तहत 6,000 रुपये दिए जाने के बावजूद एमएसपी गणना फॉर्मूला नहीं बदले जाने से किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा करने में विफल रहती है, तो किसान आगामी लोकसभा चुनाव में ‘BJP को वोट नहीं देने’ की घोषणा करेंगे।

                                                                                                                                                                                                      SKM ने कहा कि साल 2023-24 के लिए धान का मौजूदा MSP 2,183 रुपये प्रति क्विंटल है, जो A2+FL फॉर्मूले पर आधारित है। इस फॉर्मूले में किसान द्वारा वहन की गई लागत और परिवार के श्रम का मूल्य शामिल है।

                                                                                                                                                                                                        FEBRUARY 01, 2024 / 7:31 AM IST

                                                                                                                                                                                                        Interim Budget 2024 Live: हेल्थ सेक्टर इन बड़े बदलावों की उम्मीद, बता रहे हैं एक्सपर्ट

                                                                                                                                                                                                        इस बजट से हेल्थ सेक्टर को क्या कुछ उम्मीदें हैं, इस पर मेदांता मेडिसिटी के चेयरमैन और MD, डॉ. नरेश त्रेहन कहते हैं, "देखिए, ये सब को मालूम है कि आज हेल्थ केयर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम यानी जनता के लिए अस्पताल, बेड उपलब्ध आधे से एक हैं- किसी भी देश के लिए प्रति हजार जनसंख्या पर जो आवश्यक है, उसका एक तिहाई। WHO की बहुत स्पष्ट सिफारिशें हैं कि औसत होना चाहिए। इसलिए जैसा कि मैंने कहा, हम कम नहीं तो कम से कम आधे हैं। इसका मतलब है कि बिस्तरों की संख्या अस्पताल। इसका मतलब डॉक्टरों की संख्या, नर्सों की संख्या और दूसरे पैरामेडिकल कर्मियों की संख्या भी है।

                                                                                                                                                                                                        उन्होंने आगे कहा, "इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आज एकाग्रता महानगरों टियर दो और टियर तीन शहरों में है और ग्रामीण क्षेत्र बहुत पीछे है। बजट वास्तव में हमारे देश के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास करने का अवसर देता है, क्योंकि बीमारी के कारण बर्बाद होने वाले कई दिनों से देश को भारी रकम चुकानी पड़ती है। यही इसका नकारात्मक पहलू है। एक मजबूत हेल्थ सर्विस सिस्टम के निर्माण का सकारात्मक पक्ष यह है कि अस्पताल प्रति मरीज बिस्तर पर पांच से सात लोगों को रोजगार दे रहे हैं। इसलिए ये अच्छे वेतन आधार के साथ बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है।"