Modi 3.0 First Budget: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट जुलाई में पेश होने वाला है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट के 22 जुलाई को पेश होने की संभावना है लेकिन अभी तक कुछ भी पक्का नहीं है। यह 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद से इस सरकार का 13वां बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 7वीं बार संसद में बजट पेश करेंगी। चुनावी वर्ष होने के चलते इस साल फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया था।