Budget 2024: सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2025 के लिए 15,000 करोड़ रुपये के कैपिटल सपोर्ट की घोषणा के बाद 1 फरवरी को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation (IOC), बीपीसीएल (BPCL), गेल (GAIL), ऑयल इंडिया (Oil India) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) जैसी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के शेयरों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई। हालांकि बाजार के निवेशको और ट्रेडर्स को व्यापक रूप से इसकी उम्मीद थी। पिछले बजट में, वित्त मंत्री ने OMCs में 30,000 करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश की घोषणा की थी। लेकिन आवंटन वित्त वर्ष 24 में नहीं किया गया था। जबकि IOC और BPCL में इक्विटी निवेश की योजना राइट्स इश्यू के माध्यम से बनाई गई थी। वहीं HPCL में पूंजी निवेश इसकी मूल कंपनी ONGC के जरिये किया जाना था।
