Parliament Budget Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (22 जुलाई) को विपक्ष से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश की सेवा करने की बड़ी अपील की। बजट सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 'नकारात्मक राजनीति' करने वाले विपक्षी दलों से 'पिछली कड़वाहट को भुलाकर एक साथ आने' की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट सत्र के पहले दिन यानी आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश करेंगी। आर्थिक सर्वे से बजट 2024 को दिशा मिलने की उम्मीद है।