Get App

Post Budget picks: बजट के बाद इन 10 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, मिल सकता है 60% तक रिटर्न

Post Budget picks:बजट के बाद बाजार में आगे हमें वोलैटिलिटी बनी रहने की उम्मीद है। ट्रेडर्स को सलाह है कि वे अहम स्तरों पर नजरें बनाए रखें और जब तक बाजार के ट्रेंड को लेकर स्थिति साफ नहीं हो जाती तब तक आक्रामक होकर दांव लगाने से बचें

Sunil Matkarअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 9:51 AM
Post Budget picks: बजट के बाद इन 10 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, मिल सकता है 60% तक रिटर्न
Budget picks: जीएनए एक्सेल में 620 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

Budget picks: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा अच्छा बजट पेश करने के बाद बाजार में अच्छी रैली देखने को मिली और निफ्टी 18000 के अपने मनोवैज्ञानिक लेवल के बहुत करीब पहुंच गया। कल आए बजट में सरकारी पूंजी खर्च को 33 फीसदी बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए करने, नौकरीपेशा करदाताओं को राहत देने,रूरल इकोनॉमी को पुश देने और कैपिटल गेन टैक्स के साथ कोई छेड़-छाड़ न करने जैसे कदम बाजार को पसंद आए। लेकिन निगेटिव खबरों के कारण अडानी समूह के शेयरों में आई बिकवाली, लाइफ इश्योरेंस और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में बने दबाव के चलते आखिरी कारोबारी घटों में बाजार ऊपर से करीब 300 अंक फिसल गया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 158 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 59708 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 46 अंको की गिरावट के साथ 17616 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर और लोअर शैडो को साथ एक बियरिश कैंडल बनाया था। ये एक हाई वेव जैसे पैटर्न से मिलता है। इससे बाजार में सेलर्स और बॉयर्स को बीच बाजार के आगे के ट्रेंड को लेकर स्थिति साफ न होने के संकेत मिलते हैं।

ब्रिटानिया को दोगुना से ज्यादा मुनाफा, अब स्टॉक में क्या करें, खरीदें या करें मुनाफावसूली

एंजेल वन (Angel One) के ओशो कृष्ण ( Osho Krishan) का कहना है कि निफ्टी ने 17500 को बचाए रखा है। ये इस सपोर्ट लेवल की अहमियत दिखाता है। निफ्टी के लिए 17300 यानी इसके 200 SMA पर अगला बड़ा सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17800 पर पहली बाधा है। उसके बाद 18000 के स्तर पर अगली बड़ी बाधा है। बजट के बाद बाजार में आगे हमें वोलैटिलिटी बनी रहने की उम्मीद है। ट्रेडर्स को सलाह है कि वे ऊपर बताए गए अहम स्तरों पर नजरें बनाए रखें और जब तक बाजार के ट्रेंड को लेकर स्थिति साफ नहीं हो जाती तब तक आक्रामक होकर दांव लगाने से बचें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें