Budget picks: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा अच्छा बजट पेश करने के बाद बाजार में अच्छी रैली देखने को मिली और निफ्टी 18000 के अपने मनोवैज्ञानिक लेवल के बहुत करीब पहुंच गया। कल आए बजट में सरकारी पूंजी खर्च को 33 फीसदी बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए करने, नौकरीपेशा करदाताओं को राहत देने,रूरल इकोनॉमी को पुश देने और कैपिटल गेन टैक्स के साथ कोई छेड़-छाड़ न करने जैसे कदम बाजार को पसंद आए। लेकिन निगेटिव खबरों के कारण अडानी समूह के शेयरों में आई बिकवाली, लाइफ इश्योरेंस और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में बने दबाव के चलते आखिरी कारोबारी घटों में बाजार ऊपर से करीब 300 अंक फिसल गया।
