Get App

Union Budget 2022: इस बार कितना लंबा होगा निर्मला सीतारमण का बजट भाषण?

वित्त मंत्री को लंबे बजट भाषण देने के लिए जाना जाता है, वर्ष 2020 में 2 घंटे 42 मिनट का बजट भाषण देकर बना चुकी हैं रिकॉर्ड

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2022 पर 2:58 PM
Union Budget 2022: इस बार कितना लंबा होगा निर्मला सीतारमण का बजट भाषण?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लंबे बजट भाषण देने के लिए जाना जाता है

Union Budget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब तक का “सबसे खास” बजट पेश करने के लिए तैयार हैं। इस बीच, इस बात की चर्चा हो रही हैं कि आम बजट, 2022-23 पेश करते समय वित्त मंत्री का बजट भाषण कितना लंबा होगा। निर्मला सीतारमण इस साल अपना अभी तक का चौथा बजट पेश करेंगी। उन्हें लंबे बजट भाषण देने के लिए जाना जाता है।

2020 में अस्वस्थ होने के बावजूद बनाया था रिकॉर्ड

2020 में अस्वस्थ होने के कारण सीतारमण को अपना बजट भाषण छोटा करना पड़ा था, इसके बावजूद वह लोकसभा में 162 मिनट यानी दो घंटे 42 मिनट तक बोली थीं। इस प्रकार उन्होंने 2019 में बनाए गए अपने सबसे लंबे बजट भाषण का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

मोदी सरकार के लिए अहम है यह बजट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें