Get App

Union Budget 2023: बजट के आसपास बाजार पकड़ेगा नई तेजी, बैंकिंग शेयर आगे कराएंगे जोरदार कमाई

Union Budget 2023:अनु जैन के मुताबिक अगले एक साल के नजरिए से गेल और एनटीपीसी जैसी सरकारी कंपनियां भी काफी अच्छी दिख रही हैं। अनु का मानना है कि बाजार एक ब्रेक आउट के बहुत करीब 1-2 फरवरी के आसपास ही बाजार हमें नई तेजी पकड़ता दिख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2023 पर 11:42 PM
Union Budget 2023: बजट के आसपास बाजार पकड़ेगा नई तेजी, बैंकिंग शेयर आगे कराएंगे जोरदार कमाई
आईटी में मिडकैप बॉटम बना कर चल गये हैं। कोफोर्ज, परसिस्टेंट में तेजी यही बताती है। ये शेयर आपके पोर्टफोलियो को अब मजबूती दे सकते हैं। फिलहाल TCS और INFOSYS में बड़े मूव की उम्मीद नहीं है

Union Budget 2023: बाजार और बजट पर बात करते हुए 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन ने कहा कि मार्केट की रैली बहुत लिमिटेड होती जा रही है। बाजार में 1-2 फरवरी के आसपास बड़ा मूव देखने को मिल सकता है। आम चुनाव के पहले का बजट होने के कारण इसमें किसी बड़े निगेटिव फैक्टर का डर नहीं है। बजट के बाद बाजार बड़ा मूव दिखा सकता है। बजट में रीन्यूएबल में कैपेक्स बढ़ने से बैंकों को फायदा होगा। जहां तक यूएस में एफओएमसी मीट का सवाल है तो ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी एक ट्रिगर का काम करेगी। इस सबको देखते हुए लगता है कि बाजार एक नए मूव की ओर बढ़ रहा है और ये नया मूव निगेटिव साइड में न होकर पॉजिटिव साइड में होगा।

बैंकिंग सेक्टर से एक साल तक अच्छे रिटर्न की उम्मीद

सीएनबीसी-आवाज़ से हुई बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक ने ब्रेकआउट दिया है उससे लगता है कि आगे हमें बैंकिंग शेयर फिर से जोश में आते दिखेंगे और बैंक निफ्टी हमें फिर से 4500 की तरफ जाता दिखेगा। एचडीएफसी बैंक में आगे हमें 1900 का स्तर देखने को मिल सकता है। BAJAJ FINANCE ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया बैंकिंग पर पहले भी हमारा व्यू बुलिश था। अभी भी ये व्यू बुलिश ही है। बैंकिंग सेक्टर से एक साल तक अच्छे रिटर्न की उम्मीद है। KOTAK बैंक और SBI में भी आगे तेजी बढ़ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें