Union Budget 2023: बाजार और बजट पर बात करते हुए 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन ने कहा कि मार्केट की रैली बहुत लिमिटेड होती जा रही है। बाजार में 1-2 फरवरी के आसपास बड़ा मूव देखने को मिल सकता है। आम चुनाव के पहले का बजट होने के कारण इसमें किसी बड़े निगेटिव फैक्टर का डर नहीं है। बजट के बाद बाजार बड़ा मूव दिखा सकता है। बजट में रीन्यूएबल में कैपेक्स बढ़ने से बैंकों को फायदा होगा। जहां तक यूएस में एफओएमसी मीट का सवाल है तो ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी एक ट्रिगर का काम करेगी। इस सबको देखते हुए लगता है कि बाजार एक नए मूव की ओर बढ़ रहा है और ये नया मूव निगेटिव साइड में न होकर पॉजिटिव साइड में होगा।