Budget 2024: वित्तमंत्री 1 फरवरी, 2024 को यूनियन बजट में कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। ये ऐलान इनकम टैक्स से जुड़े होंगे। सरकार का मानना है कि इनकम टैक्स के नियमों को और आसान बनाने की जरूरत है। खासकर कैपिटल गेंस टैक्स स्ट्रक्चर, कॉर्पोरेट टैक्स और पर्सनल इनकम टैक्स में रिफॉर्म्स जरूरी है। सरकार ने पिछले कुछ सालों में इस दिशा में कई बड़े कदम उठाए हैं। इनकम टैक्स की नई रीजीम की शुरुआत इसका उदाहरण है। सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न की फाइलिंग, प्रोसेसिंग और रिफंड में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ाया है। इससे टैक्सपेयर्स को बहुत फायदा हुआ है। प्री-फिल्ड आईटीआर फॉर्म में कई जानकारियां पहले से भरी होती हैं। टैक्सपेयर्स को उन्हें सिर्फ वेरिफाय करना होता है। रिफंड का पैसा अब बहुत जल्द टैक्सपेयर्स के बैंक अकाउंट में आ रहा है।