Get App

Union Budget 2024 : वर्ल्ड क्लास रोड नेटवर्क वाली भारतमाला परियोजना की रफ्तार बढ़ानी होगी

Interim Budget 2024 : अक्टूबर 2017 में लॉन्च होने के बाद से देश में हर साल करीब 10,000 किलोमीटर सड़के बनाई का लक्ष्य था। भारतमाला परियोजना के पहले चरण को सितंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य था। इस पर करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्लान था। लेकिन, पहला चरण तय समय के मुकाबले काफी पीछे चल रहा है। प्रोजेक्ट्स समय पर तय नहीं होने की वजह से कॉस्ट काफी ज्यादा बढ़ गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 11:00 AM
Union Budget 2024 : वर्ल्ड क्लास रोड नेटवर्क वाली भारतमाला परियोजना की रफ्तार बढ़ानी होगी
Budget 2024 : एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सरकार भारतमाला परियोजना की रफ्तार बढ़ाने पर फोकस करती है तो इससे देश में शानदार रोडनेटवर्क तैयार हो सकता है। इस परियोजना के समय पर पूरा नहीं होने से कॉस्ट बढ़कर 10.64 लाख करोड़ तक पहुंच गई है।

Budget 2024 : भारतमाला परियोजना (Bharatmala Pariyojana) की शुरुआत 2017 में हुई थी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इसका मकसद इकोनॉमी की तेज रफ्तार के लिए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। इस परियोजना के तहत कुल 74,942 किलोमीटर लंब सड़क नेटवर्क तैयार करने का लक्ष्य है। परियोजना के पहले चरण को पूरा करने के लिए कई फाइनेंसिंग मॉडल्स तैयार किए हैं। फेज 1 के तहत 34,800 किलोमीटर रोड नेटवर्क विकसित करने का लक्ष्य तय किया गया था। केंद्र सरकार का मानना है कि देशभर में विश्वस्तरीय रोड नेटवर्क तैयार करने से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।

बजट 2024 में परियोजना की रफ्तार बढ़ाने के उपाय शामिल हो सकते हैं

अक्टूबर 2017 में लॉन्च होने के बाद से देश में हर साल करीब 10,000 किलोमीटर सड़के बनाई जा रही हैं। भारतमाला परियोजना के पहले चरण को सितंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य था। इस पर करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्लान था। लेकिन, पहला चरण तय समय के मुकाबले काफी पीछे चल रहा है। प्रोजेक्ट्स समय पर तय नहीं होने की वजह से कॉस्ट काफी ज्यादा बढ़ गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को प्रोजेक्ट की फाइनेंसिंग के तरीकों में भी कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अंतरिम बजट (Interim Budget) में इस बारे में कदम उठा सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें