Budget 2024 : भारतमाला परियोजना (Bharatmala Pariyojana) की शुरुआत 2017 में हुई थी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इसका मकसद इकोनॉमी की तेज रफ्तार के लिए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। इस परियोजना के तहत कुल 74,942 किलोमीटर लंब सड़क नेटवर्क तैयार करने का लक्ष्य है। परियोजना के पहले चरण को पूरा करने के लिए कई फाइनेंसिंग मॉडल्स तैयार किए हैं। फेज 1 के तहत 34,800 किलोमीटर रोड नेटवर्क विकसित करने का लक्ष्य तय किया गया था। केंद्र सरकार का मानना है कि देशभर में विश्वस्तरीय रोड नेटवर्क तैयार करने से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।