Union Budget 2024: आज 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। वहीं 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद से इस सरकार का 13वां बजट होगा। वित्त मंत्री सीतारमण 7वीं बार संसद में बजट पेश करेंगी। बजट के दिन शेयर बाजार पर भी खास नजर रहती है क्योंकि बजट के ऐलानों के हिसाब से इसमें उतारचढ़ाव आता है।