सरकार 1 फरवरी, 2024 को अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 2024 में लोकसभा चुनावों से पहले अंतरिम बजट पेश करेंगी। आम चुनाव वाले साल में सरकार पूर्ण बजट पेश नहीं करती है। सरकार अंतरिम बजट के जरिए अगले वित्त वर्ष के सिर्फ शुरुआती कुछ महीनों में अपने खर्च के प्रस्ताव पर संसद की मंजूरी हासिल करती है। इसलिए इसे अंतरिम बजट या वोट ऑन अकाउंट कहा जाता है। इससे पहले 2019 में 1 फरवरी को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था। उस साल भी लोकसभा चुनाव थे। चुनावों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा सरकार बनाने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई को वित्त वर्ष 2020-21 का पूर्ण बजट पेश किया था।