Get App

Budget से बजट तक किस इंडेक्स ने कितना दिया रिटर्न, कौन से स्टॉक्स रहे निफ्टी के हीरो और जीरो

इंडेक्सेस के परफॉर्मेंस के आंकड़ों के मुताबिक बजट से बजट तक निफ्टी ने 39 परसेंट का रिटर्न दिया है। वहीं सेंसेक्स ने पिछले बजट से इस बजट तक 36 परसेंट का रिटर्न दिया है। मिडकैप इंडेक्स ने पिछले बजट से इस बजट तक 82 परसेंट का रिटर्न दिया है। स्मॉलकैप इंडेक्स ने पिछले बजट से इस बजट तक 86 परसेंट का रिटर्न दिया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 8:06 PM
Budget से बजट तक किस इंडेक्स ने कितना दिया रिटर्न, कौन से स्टॉक्स रहे निफ्टी के हीरो और जीरो
पिछले बजट से इस बजट बजाज ऑटो के स्टॉक ने 147 परसेंट का रिटर्न दिया। वहीं अदाणी पोर्ट्स ने इस दौरान 142 प्रतिशत का रिटर्न दिया

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया। गरीब, युवा, महिला और किसानों के लिए बड़े ऐलान किये गये हैं। 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराई जायेगी। मुद्रा स्कीम की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई। एग्रीकल्चर प्रोडक्टिविटी सरकार की बड़ी प्राथमिकता रही। FUTURES AND OPTIONS में ट्रेड करना महंगा हुआ। वित्त मंत्री ने बजट में फ्यूचर्स पर STT को बढ़ाकर 0.1% किया। वहीं ऑप्शन पर STT बढ़ाकर 0.02% किया है। LTCG, STT में बदलाव से बाजार को झटका लगा। आज बाजार में जोरदार गिरावट हुई लेकिन बाद में रिकवरी भी हुई। बाजार के अंत में सेंसेक्स 73 प्वाइंट गिरकर 80,429 पर बंद हुआ। निफ्टी 30 प्वाइंट गिरकर 24,479 पर बंद हुआ। लेकिन यहां पर ये जानते हैं कि बजट से बजट तक किन सेक्टर और स्टॉक्स ने दिया जोर रिटर्न-

बजट से बजट तक इंडेक्सेस का परफॉर्मेंस (01-02-2023 से अब तक)

बजट से बजट तक इंडेक्सेस के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो निफ्टी ने पिछले बजट से इस बजट तक 39 परसेंट का रिटर्न दिया है। वहीं सेंसेक्स ने पिछले बजट से इस बजट तक 36 परसेंट का रिटर्न दिया है। मिडकैप में पिछले एक साल में जोरदार रैली देखने को मिली। पिछले बजट से इस बजट तक मिडकैप इंडेक्स ने 82 परसेंट का रिटर्न दिया है। लेकिन स्मॉलकैप इंडेक्स भी इससे पीछे नहीं रहा है। पिछले बजट से इस बजट तक स्मॉलकैप इंडेक्स ने 86 परसेंट का रिटर्न दिया है।

बजट से बजट तक सेक्टर का परफॉर्मेंस (01-02-2023 से अब तक)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें