कल के बजट के बाद बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल ने कहा कि दौड़ता हुआ शेयर बाजार ज्यादा टैक्स को थोड़ा झेल सकता है। STCG में 5 फीसदी और LTCG में 2.5 फीसदी की बढ़त का बाजार पर खास असर नहीं होगा। असली चिंता ये है कि क्या ये बढ़ोतरी यहीं रुकेगी या फिर अगले साल में बढ़त होगी? बाजार में गिरावट अब कुछ दिन नहीं बल्कि कुछ घंटे के लिए ही होती है। हमारे पास अब चुनाव नतीजे और बजट के दो ऐसे उदाहरण हैं। दोनों में बाजार ने निगेविट आउटकम को स्वीकार किया और आगे बढ़ गया।