Get App

बिक्री बढ़ाने के लिए DailyHunt की पेरेंट कंपनी और Builder.ai ने किया फर्जी कारोबार! रिपोर्ट में खुलासा

Builder ai ने मई की शुरुआत में कहा कि एक प्रमुख लेनदार द्वारा उसकी अधिकांश नकदी को जब्त करने के बाद उसने बैंक्रप्सी के लिए फाइल करने की योजना बनाई है। ऐसा लगता है कि दोनों कंपनियों ने शक से बचने के लिए चालान की टाइमिंग और अमाउंट में अंतर रखा, लेकिन दोनों कंपनियों ने ओवरऑल लगभग समान राशि खर्च की

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 1:57 PM
बिक्री बढ़ाने के लिए DailyHunt की पेरेंट कंपनी और Builder.ai ने किया फर्जी कारोबार! रिपोर्ट में खुलासा
Builder.ai ने 4 साल की अवधि में VerSe से एप्लीकेशन डेवलपमेंट जैसी सर्विसेज के लिए करीब 6 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया।

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप Builder.ai ने अपनी बिक्री को गलत तरीके से बढ़ाने के लिए वर्षों तक भारत के सोशल-मीडिया स्टार्टअप वर्से इनोवेशन के साथ बिजनेस का झूठा प्रचार किया। वर्से इनोवेशन, कंटेंट एग्रीगेटर डेलीहंट और शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म जोश की पेरेंट कंपनी है। ब्लूमबर्ग की ओर से रिव्यू किए गए डॉक्युमेंट्स से पता चलता है कि दोनों कंपनियों ने 2021 और 2024 के बीच नियमित रूप से एक-दूसरे को लगभग समान अमाउंट का बिल भेजा, जिसे "राउंड-ट्रिपिंग" के रूप में जाना जाता है। Builder.ai ने हाल ही में खुद को दिवालिया घोषित करने के प्लान का ऐलान किया है।

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि Builder.ai ने निवेशकों के सामने रेवेन्यू आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। कई मामले तो ऐसे हैं, जब इन पेमेंट्स के लिए हकीकत में किसी भी कंपनी को प्रोडक्ट और सर्विसेज नहीं दी गई थीं।

4 साल की अवधि में मिलीभगत की बात

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार, Builder.ai ने 4 साल की अवधि में VerSe से एप्लीकेशन डेवलपमेंट जैसी सर्विसेज के लिए करीब 6 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया। बदले में AI स्टार्टअप ने मार्केटिंग जैसी सर्विसेज के लिए VerSe और उसकी सहायक कंपनी क्वार्क मीडिया टेक को फंड भेजा। ऐसा डॉक्युमेंट्स से पता चलता है। ऐसा लगता है कि दोनों कंपनियों ने शक से बचने के लिए चालान की टाइमिंग और अमाउंट में अंतर रखा, लेकिन दोनों कंपनियों ने ओवरऑल लगभग समान राशि खर्च की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें