आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप Builder.ai ने अपनी बिक्री को गलत तरीके से बढ़ाने के लिए वर्षों तक भारत के सोशल-मीडिया स्टार्टअप वर्से इनोवेशन के साथ बिजनेस का झूठा प्रचार किया। वर्से इनोवेशन, कंटेंट एग्रीगेटर डेलीहंट और शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म जोश की पेरेंट कंपनी है। ब्लूमबर्ग की ओर से रिव्यू किए गए डॉक्युमेंट्स से पता चलता है कि दोनों कंपनियों ने 2021 और 2024 के बीच नियमित रूप से एक-दूसरे को लगभग समान अमाउंट का बिल भेजा, जिसे "राउंड-ट्रिपिंग" के रूप में जाना जाता है। Builder.ai ने हाल ही में खुद को दिवालिया घोषित करने के प्लान का ऐलान किया है।