एचआईवी, कैंसर, ट्रांसप्लांट मेडिसिन और हेमेटोलॉजी समेत कई गंभीर बीमारियों से जुड़े दवाओं के दाम जल्द ही सस्ते हो सकते हैं। सरकार की ओर से एक गठित एक उच्चस्तरीय समिति ने लगभग 200 महत्वपूर्ण दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने की सिफारिश की है। न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इस कदम से कैंसर समेत कई क्रॉनिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिल सकती है।