Get App

कैंसर, HIV की दवाएं हो सकती हैं सस्ती! सरकार की 200 दवाओं पर कस्टम्स ड्यूटी घटाने की तैयारी

एचआईवी, कैंसर, ट्रांसप्लांट मेडिसिन और हेमेटोलॉजी समेत कई गंभीर बीमारियों से जुड़े दवाओं के दाम जल्द ही सस्ते हो सकते हैं। सरकार की ओर से एक गठित एक उच्चस्तरीय समिति ने लगभग 200 महत्वपूर्ण दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने की सिफारिश की है। इस कदम से कैंसर समेत कई क्रॉनिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिल सकती है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 11:02 AM
कैंसर, HIV की दवाएं हो सकती हैं सस्ती! सरकार की 200 दवाओं पर कस्टम्स ड्यूटी घटाने की तैयारी
एक सरकारी समिति ने 56 ऐसी दवाओं को कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह से छूट देने सिफारिश की

एचआईवी, कैंसर, ट्रांसप्लांट मेडिसिन और हेमेटोलॉजी समेत कई गंभीर बीमारियों से जुड़े दवाओं के दाम जल्द ही सस्ते हो सकते हैं। सरकार की ओर से एक गठित एक उच्चस्तरीय समिति ने लगभग 200 महत्वपूर्ण दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने की सिफारिश की है। न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इस कदम से कैंसर समेत कई क्रॉनिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिल सकती है।

रिपोर्ट में कुछ ग्लोबल ब्लॉकबस्टर कैंसर दवाओं पर पूरी तरह से कस्टम ड्यूटी हटाने की भी सलाह दी गई है। इसमें पेम्ब्रोलिज़ुमैब (ब्रांड नेम Keytruda), ओसिमेर्टिनिब (ब्रांड नेम Tagrisso) और ट्रास्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन (ब्रांड नेम Enhertu) दवाएं भी शामिल हैं, जिनका इस्तेमात फेफड़ों के कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और दूसरे गंभीर कैंसर के इलाज में होता है। इन दवाओं एक डोज की कीमत लाखों रुपये तक होती हैं, जिससे आम मरीजों के लिए ये बेहद महंगी साबित होती हैं।

कौन-कौन है समिति में शामिल?

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने अगस्त 2024 में इस अंतर-विभागीय समिति को गठित किया था। इसकी अगुवाई ज्वाइंट ड्रग कंट्रोलर आर चंद्रशेखर कर रहे हैं और इसमें ICMR, फार्मास्युटिकल डिपार्टमेंट और डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) के सीनियर अधिकारी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें